Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक : 19 जनवरी, 2026.

Publish Date : 20/01/2026
POLICE (1)

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत आज NR SCHOOL, सरायकेला मे प्रभात फेरी कार्यक्रम का हुआ आयोजन…

यातायात नियमों के पालन एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता का दिया गया संदेश…

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत आज जिले के एन.आर. स्कूल, सरायकेला में प्रभात फेरी कार्यक्रम का आयोजन जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गिरिजा शंकर महतो की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में कुल 100 छात्र–छात्राओं एवं शिक्षकों ने सहभागिता की। प्रभात फेरी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के माध्यम से आम जनमानस को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा “सीख से सुरक्षा, तकनीक से परिवर्तन” विषय पर आधारित नारे एवं संदेशों के माध्यम से सुरक्षित एवं जिम्मेदार यातायात व्यवहार अपनाने की अपील की गई। प्रभात फेरी में जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, सड़क सुरक्षा टीम एवं यातायात पुलिस के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों एवं आमजन को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे की हालत में वाहन न चलाने, मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन संचालन से परहेज करने तथा पैदल यात्रियों एवं स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

सड़क सुरक्षा जागरूकता उद्देश्य से उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक अभियान नहीं, बल्कि सतत जन-आंदोलन है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का जीवन मूल्यवान है, अतः यातायात नियमों का पालन कर स्वयं सुरक्षित रहें तथा दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने जिलावासियों से सड़क सुरक्षा अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाने एवं अपने परिवार, पड़ोस एवं आसपास के लोगों को भी सुरक्षित यातायात व्यवहार अपनाने हेतु प्रेरित करने की अपील की।
उपायुक्त ने विशेष रूप से यह भी कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को यातायात नियमों के प्रति प्रारंभ से ही जागरूक करें, नाबालिगों को वाहन संचालन से रोकें तथा विद्यालय स्तर पर भी सड़क सुरक्षा से संबंधित सकारात्मक आदतों को बढ़ावा दें।

 

 

 

POLICE (1)