Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक : 19 जनवरी, 2026.

Publish Date : 20/01/2026
rajswa COLLECTION (1)

राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित संचालित गतिविधियों की उपायुक्त ने की समीक्षा…

राजस्व संग्रहण में वृद्धि एवं म्यूटेशन/राजस्व मामलों के समयबद्ध निष्पादन के निर्देश…

समाहरणालय सभागार में आज उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण, निबंधन, भूमि सुधार, म्यूटेशन, सीमांकन एवं अन्य राजस्व संबंधी कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, अपर नगर आयुक्त, आदित्यपुर श्री रवि प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, भूमि सुधार उपसमाहर्ता (LRDC) सरायकेला सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी उपस्थित रहें।

राजस्व संग्रह की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित विभागों की वार्षिक एवं मासिक उपलब्धियों की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि जिले की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने एवं विकासात्मक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्धारित राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति अत्यंत आवश्यक है। इस उद्देश्य से सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ स्पष्ट, व्यावहारिक एवं समयबद्ध कार्ययोजना तैयार कर उसके प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि राजस्व संग्रहण से संबंधित सभी कार्यों में नियमित समीक्षा, सतत निगरानी, पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। कर, शुल्क एवं लगान से संबंधित डिफॉल्टर मामलों की पहचान कर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही अवैध खनन, अवैध परिवहन, अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री, विद्युत चोरी, अनधिकृत कनेक्शन तथा बिना वैध दस्तावेजों के वाहन संचालन के विरुद्ध नियमित जांच, निरीक्षण एवं आवश्यकतानुसार विशेष अभियान संचालित करने के निर्देश दिए गए।
राजस्व एवं अंचल कार्यालयों से संबंधित विशेष निर्देश
राजस्व एवं अंचल कार्यालयों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने ऑनलाइन म्यूटेशन, सीमांकन, परिशोधन एवं लगान से संबंधित सभी लंबित मामलों का नियमानुसार एवं समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि आम नागरिकों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े, यह सुनिश्चित करना अंचलाधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
प्रमाणपत्र (आय, जाति, आवासीय आदि) से संबंधित मामलों में विशेष संवेदनशीलता बरतने का निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी अंचलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी विद्यार्थी परीक्षा से वंचित न हो तथा कोई भी पात्र लाभुक किसी भी सरकारी योजना के लाभ से वंचित न रह जाए।
उन्होंने आगामी सप्ताह तक प्रमुख चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर नियमित अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण के फलस्वरूप लंबित मुआवजा राशि का भुगतान विभागीय दिशा-निर्देशों के आलोक में शीघ्र सुनिश्चित करने को कहा गया।

सभी अंचलाधिकारियों को मूल खतियान का ऑनलाइन माध्यम से मिलान सुनिश्चित करने तथा इस कार्य में संलग्न सभी राजस्व कर्मियों की स्पष्ट जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए गए।

अंत में उपायुक्त द्वारा सभी विभागों को निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप राजस्व संग्रहण सुनिश्चित करने तथा विभागीय दिशा-निर्देशों के आलोक में सभी कार्यों का प्रभावी, पारदर्शी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

 

 

 

 

rajswa COLLECTION (2) rajswa COLLECTION (3) rajswa COLLECTION (4) rajswa COLLECTION (6) rajswa COLLECTION (1)