सूचना भवन, सरायकेला–खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक : 17 जनवरी, 2026.
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत विविध जागरूकता कार्यक्रमों का हुआ आयोजन…
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत “सीख से सुरक्षा, तकनीक से परिवर्तन” थीम पर आज दिनांक 17 जनवरी, 2026 को जिला सरायकेला–खरसावां में सड़क सुरक्षा के प्रति आमजनों को जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के तहत जिले के अत्यंत भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र जायदा मंदिर मेले परिसर में नुक्कड़ नाटक (स्ट्रीट प्ले) का मंचन किया गया, जिसके माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव तथा नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने के संबंध में संदेश दिया गया।
इसके अतिरिक्त आम नागरिकों के बीच सड़क सुरक्षा से संबंधित पंपलेट का वितरण कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। विशेष रूप से बच्चों एवं युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से पतंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
साथ ही जिले के विभिन्न स्थानों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ के माध्यम से प्रचार–प्रसार कर आमजनों को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया गया।
उक्त कार्यक्रमों में जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, चांडिल, मोटरयान निरीक्षक सहित सड़क सुरक्षा टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
