Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक : 15 जनवरी, 2026.

Publish Date : 16/01/2026
bycycle (4)

उपायुक्त की अध्यक्षता में कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न…

छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण, पीएम जनमन एवं धरती आबा योजनाओं सहित निर्माणाधीन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश…

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त–सह–जिला दंडाधिकारी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं जिले में नवपदस्थापित प्रखंड कल्याण पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025–26 के अंतर्गत कक्षा 1 से 10 तक संचालित प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं की प्रखंडवार समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों से प्राप्त विवरण का समुचित सत्यापन उपरांत पात्र लाभुकों को छात्रवृत्ति राशि का समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

समीक्षा के क्रम में साइकिल वितरण योजना की भी प्रगति का अवलोकन किया गया। उपायुक्त ने निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शेष बचे लाभुकों को साइकिल का वितरण यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए, ताकि योजना का लाभ समय पर विद्यार्थियों तक पहुँच सके।

बैठक में पीएम जनमन योजना एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की गई। इस क्रम में योजनाओं के अंतर्गत निर्धारित भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की प्रगति का आकलन करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी लक्ष्यों को ससमय पूर्ण किया जाए तथा लंबित योजनाओं को निश्चित समय-सीमा के भीतर पूर्ण कर धरातल पर उतारा जाए।

इसके अतिरिक्त बैठक में एकलव्य आवासीय विद्यालय के संचालन, सरना जाहेरस्थान, सांस्कृतिक भवन, धुमकुड़िया भवन सहित कल्याण विभाग अंतर्गत स्वीकृत विभिन्न निर्माणाधीन योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने संबंधित कार्यदायी एजेंसियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

बैठक में उपस्थित जिले के विभिन्न प्रखंडों में नवपदस्थापित प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों से उपायुक्त द्वारा परिचय प्राप्त किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उन्हें कल्याण विभाग की योजनाओं के बेहतर एवं प्रभावी क्रियान्वयन, निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं के संचालन तथा सभी योग्य लाभुकों तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित रूप से पहुँचाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रखंड स्तर पर नियमित समीक्षा एवं आपसी समन्वय के माध्यम से योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया गया।

अंत में उपायुक्त ने कहा कि कल्याण विभाग की योजनाएँ समाज के वंचित, पिछड़े एवं जरूरतमंद वर्गों से सीधे जुड़ी हैं। अतः सभी संबंधित पदाधिकारी योजनाओं का प्रखंड स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, ताकि लक्षित लाभुकों को योजनाओं का वास्तविक लाभ समय पर प्राप्त हो सके।

बैठक में श्री गोपी उरांव जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित विभिन्न कार्य विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

bycycle (2) bycycle (3) bycycle (4) bycycle (5) bycycle (1)