सूचना भवन, सरायकेला–खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक : 10 जनवरी, 2026.
उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जल सेवा आंकलन कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने हेतु चयनित पंचायतों में बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित…
===========================
आज दिनांक 10.01.2026 को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सरायकेला अंतर्गत उप-विकास आयुक्त सह उपाध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, सरायकेला–खरसावां जिला की अध्यक्षता में “जल सेवा आंकलन” विषय पर बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उप-विकास आयुक्त सह उपाध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, सरायकेला–खरसावां सुश्री रीना हांसदा द्वारा की गई।
बैठक के दौरान जिले के चयनित पंचायतों में जल सेवा आंकलन की संपूर्ण प्रक्रिया, कार्य-पद्धति एवं निर्धारित समय-सीमा के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस क्रम में प्रखण्ड राजनगर की पंचायत गोविंदपुर एवं टीटीडीह, खरसावां प्रखण्ड की पंचायत कृष्णापुर एवं चिलकु, कुकरू प्रखण्ड की पंचायत कुकुडू, तथा कुचाई प्रखण्ड की पंचायत मरांगहातु एवं अरवां को जल सेवा आंकलन के अंतर्गत सम्मिलित किए जाने की जानकारी दी गई।
उप-विकास आयुक्त द्वारा उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया गया कि जल सेवा आंकलन से संबंधित सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए, ताकि जिले में पेयजल एवं स्वच्छता सेवाओं की गुणवत्ता, उपलब्धता एवं पारदर्शिता को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।
उक्त बैठक में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (DWSD) के जिला समन्वयक, पंचायत सचिव, मुखिया सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।

