Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 08 जनवरी, 2026.

Publish Date : 08/01/2026

उपायुक्त की अध्यक्षता में अनाबद्ध निधि अंतर्गत संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न…

लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने, गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने तथा लापरवाह संवेदकों पर कार्रवाई के निर्देश…

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला अनाबद्ध निधि से वित्तपोषित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में निदेशक, डीआरडीए श्री अजय तिर्की, जिला योजना पदाधिकारी सोनी कुमारी, विभिन्न कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता तथा संबंधित कार्यकारी एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बैठक में अनाबद्ध निधि अंतर्गत स्वीकृत विकास योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि वर्ष 2022 से 2024 के अंतर्गत स्वीकृत एवं अब तक लंबित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर इसी माह पूर्ण किया जाए, जबकि अन्य शेष विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए।
उपायुक्त ने सभी निर्माण एवं विकास कार्यों में गुणवत्ता, तकनीकी मानकों, सुरक्षा प्रावधानों एवं पारदर्शिता का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यों का नियमित निरीक्षण कर भौतिक प्रगति का सत्यापन किया जाए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि कार्यों में अनावश्यक विलंब अथवा अनुबंध शर्तों का उल्लंघन करने वाले संवेदकों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाए, तथा आवश्यकता पड़ने पर ब्लैकलिस्टिंग की प्रक्रिया भी प्रारंभ की जाए।

अंत में उपायुक्त ने सभी कार्यकारी एजेंसियों एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, ताकि जिले में संचालित विकास योजनाओं का लाभ आमजन तक प्रभावी रूप से पहुँच सके।