Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक : 07 जनवरी, 2026.

Publish Date : 08/01/2026
rojgar mala (1)

आगामी 09 जनवरी 2026 को जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर, सरायकेला में रोजगार मेले का होगा आयोजन — सरायकेला–खरसावां एवं जमशेदपुर के अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन….

18 से 45 वर्ष के योग्य अभ्यर्थियों हेतु 1200 से अधिक पदों पर चयन — ₹15,000 से ₹50,000 वेतन, निःशुल्क बस सेवा, पीएफ/ईएसआईसी सहित अन्य सुविधाएँ उपलब्ध…

सरायकेला–खरसावां जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिनांक 09 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को पूर्वाह्न 10:00 बजे से जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर, सरायकेला में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री आलोक कुमार तोपनो ने बताया कि रोजगार मेले में रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड, के.सी. नाथ रिसोर्सेज, श्याम स्टील लिमिटेड, सुदिशा फाउंड्री, बीएन ट्रैक्टर्स, मित्तल मोटर्स, यूनिक सॉल्यूशन, संजीव रमन सिक्योरिटी, युवा शक्ति फाउंडेशन एवं प्रधान कंस्ट्रक्शन सहित जिले की प्रमुख एवं प्रतिष्ठित नियोक्ता कंपनियाँ भाग लेंगी।

रोजगार मेले के माध्यम से रोबोट इंजीनियर, टर्निंग ऑपरेटर, फिटर, एचएमसी/वीएमसी ऑपरेटर, मेंटेनेंस इंजीनियर, क्वालिटी इंजीनियर, सेल्समैन, टेलीकॉलर, ऑटोमोबाइल मैकेनिक, वेल्डर, सेफ्टी सुपरवाइजर, लाइन इंस्पेक्टर, बॉलिंग डिस्क/प्रेस फिल्टर ऑपरेटर, क्रेन ऑपरेटर, मोबिलाइजर, कोऑर्डिनेटर, ट्रेनी, स्टोर कीपर, सिक्योरिटी गार्ड एवं ड्राइवर सहित कुल 1200 से अधिक पदों पर सरायकेला–खरसावां एवं जमशेदपुर में नियुक्ति हेतु योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित कंपनियों द्वारा ₹15,000 से ₹50,000 प्रतिमाह तक का वेतन प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों को निम्नलिखित सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जाएंगी—
* निःशुल्क बस सेवा
* कैंटीन सुविधा
* पीएफ एवं ईएसआईसी
* इंसेंटिव एवं अन्य लाभ
पात्रता
आयु सीमा : 18 से 45 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता :
8वीं, 10वीं, इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर, बी.टेक एवं एमबीए
इच्छुक नए एवं अनुभवी अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।

जिला नियोजन पदाधिकारी ने जिले के सभी योग्य अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेले में भाग लेकर उपलब्ध रोजगार अवसरों का लाभ उठाएँ। अधिक जानकारी हेतु मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय, सरायकेला–खरसावां में कार्यालय अवधि के दौरान संपर्क किया जा सकता है।

यह संपूर्ण चयन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है।

 

 

 

rojgar mala (2) rojgar mala (1)