Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक : 07 जनवरी 2026.

Publish Date : 08/01/2026
party (3)

गणतंत्र दिवस समारोह–2026 की तैयारी को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न…

झांकियों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन, उत्कृष्ट प्लाटून, झांकी एवं स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित होंगे सम्मानित…
============================

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 2026 के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से झण्डोत्तोलन हेतु मुख्य समारोह स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला में आयोजित किया जाएगा। उक्त समारोह के भव्य, गरिमामय एवं सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर आज नदिया एग्रीको फार्म, सिनी में जिला दंडाधिकारी–सह–उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लुनायत की उपस्थिति में तैयारी संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, अनुमंडल पदाधिकारी, सरायकेला श्री अभिनव प्रकाश, निदेशक, डीआरडीए श्री अजय तिर्की तथा अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों से संबंधित सभी कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई तथा संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी आयोजन राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप, समयबद्ध एवं आपसी समन्वय के साथ सुनिश्चित किए जाएं। उपायुक्त ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही मुख्य समारोह स्थल पर शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, परिवहन, ग्रामीण विकास, अग्निशमन, पेयजल समेत कुल 12 विभागों द्वारा झांकियाँ निकाली जाएंगी।
उपायुक्त ने निर्देशित किया कि सभी झांकियाँ जन-आकांक्षाओं के अनुरूप, विषय-वस्तु की दृष्टि से स्पष्ट एवं आकर्षक हों तथा इनमें वर्तमान सरकार की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं, जिले की संस्कृति एवं विकास यात्रा की झलक परिलक्षित हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

उपायुक्त ने मुख्य समारोह स्थल एवं नगर क्षेत्र की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि समारोह स्थल की साफ-सफाई, समतलीकरण, पेयजल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था ससमय सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त नगर के प्रमुख चौक-चौराहों की विशेष साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा दल एवं अग्निशमन दल की तैनाती सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने बताया कि मुख्य समारोह के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन प्लाटून, तीन झांकियाँ तथा जिले के स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्ण तैयारी को लेकर 24 जनवरी 2026 को फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में विभिन्न बलों एवं विद्यालयों के कुल 10 प्लाटून भाग लेंगे।

झण्डोत्तोलन कार्यक्रम का समय-सारिणी इस प्रकार निर्धारित है :

▪️ उपायुक्त गोपनीय शाखा — 08:15 बजे पूर्वाह्न
▪️ पुलिस अधीक्षक गोपनीय शाखा — 08:30 बजे पूर्वाह्न
▪️ मुख्य समारोह स्थल, बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला — 09:10 बजे पूर्वाह्न
▪️ समाहरणालय — 10:10 बजे पूर्वाह्न
▪️ पुलिस अधीक्षक कार्यालय — 10:30 बजे पूर्वाह्न
▪️ पुलिस लाइन, दुगनी — 11:00 बजे पूर्वाह्न

बैठक में उपरोक्त के अलावा अपर नगर आयुक्त श्री रवि प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी, चांडिल श्री विकास राय, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गिरिजा शंकर महतो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री पुष्कर सिंह मुंडा, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा–सह–जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, नजारत उप समाहर्ता सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

 

party (2) party (3) party (1)