Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक : 05 जनवरी 2026.

Publish Date : 08/01/2026
road safety (8)

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत जागरूकता वाहन द्वारा ग्राम पंचायतों में प्रचार–प्रसार….

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत जिला परिवहन विभाग, सरायकेला–खरसावाँ द्वारा जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति जन–जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 05 जनवरी 2026 को सरायकेला प्रखंड अंतर्गत जागरूकता रथ के माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान संचालित किया गया।

जागरूकता रथ द्वारा सरायकेला प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं आस-पास के क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए आम नागरिकों को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं। अभियान के दौरान पंपलेट वितरण के माध्यम से लोगों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, तेज गति से वाहन न चलाने, नशे की अवस्था में वाहन परिचालन से परहेज करने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा नाबालिगों को वाहन चलाने की अनुमति न देने संबंधी संदेश दिए गए।
अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार व्यवहार विकसित करना तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। जिला परिवहन विभाग द्वारा नागरिकों से अपील की गई कि वे स्वयं यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें एवं अपने परिवार तथा आसपास के लोगों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें।

जिला परिवहन विभाग द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के दौरान इसी प्रकार जागरूकता वाहन, नुक्कड़ नाटक, पंपलेट वितरण एवं अन्य जनसंपर्क गतिविधियों के माध्यम से जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाया जाएगा, ताकि सड़क सुरक्षा का संदेश जन–जन तक प्रभावी रूप से पहुँच सके।

 

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत जागरूकता वाहन द्वारा ग्राम पंचायतों में प्रचार–प्रसार....
===========================

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत जिला परिवहन विभाग, सरायकेला–खरसावाँ द्वारा जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति जन–जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 05 जनवरी 2026 को सरायकेला प्रखंड अंतर्गत जागरूकता रथ के माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान संचालित किया गया।

जागरूकता रथ द्वारा सरायकेला प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं आस-पास के क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए आम नागरिकों को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं। अभियान के दौरान पंपलेट वितरण के माध्यम से लोगों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, तेज गति से वाहन न चलाने, नशे की अवस्था में वाहन परिचालन से परहेज करने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा नाबालिगों को वाहन चलाने की अनुमति न देने संबंधी संदेश दिए गए।
अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार व्यवहार विकसित करना तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। जिला परिवहन विभाग द्वारा नागरिकों से अपील की गई कि वे स्वयं यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें एवं अपने परिवार तथा आसपास के लोगों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें।

जिला परिवहन विभाग द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के दौरान इसी प्रकार जागरूकता वाहन, नुक्कड़ नाटक, पंपलेट वितरण एवं अन्य जनसंपर्क गतिविधियों के माध्यम से जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाया जाएगा, ताकि सड़क सुरक्षा का संदेश जन–जन तक प्रभावी रूप से पहुँच सके।  road safety (8)  road safety (7) road safety (6) road safety (5)  road safety (3)