सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 22 दिसंबर, 2025.
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न — सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण, यातायात अनुशासन सुदृढ़ीकरण एवं आधारभूत सुरक्षा सुधारों हेतु स्पष्ट निर्देश
आज उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लुनायत, अपर उपायुक्त श्री श्रवर्धन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गिरिजा शंकर महतो, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला-चांडिल, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), यातायात निरीक्षक सहित अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी जुड़े।
बैठक के प्रारंभ में उपायुक्त द्वारा पूर्ववर्ती निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। इस क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि नवंबर, 2025 में जिले में कुल 25 सड़क दुर्घटनाएँ घटित हुईं, जिनमें 25 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 09 व्यक्ति घायल हुए। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सड़क सुरक्षा की दृष्टि से जिले में कुल 18 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जिनके सुधार हेतु संबंधित विभागों द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वहीं, यातायात निरीक्षक द्वारा बताया गया कि नवंबर माह में संचालित सघन वाहन जाँच अभियान के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलों में लगभग ₹22,78,600 की दंड राशि वसूल की गई है।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में सड़क सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने पर बल देते हुए निर्देश दिया कि जिन सड़कों पर भारी एवं बड़े वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित है, उन मार्गों पर ऐसे वाहनों का आवागमन पूर्णतः रोका जाना सुनिश्चित किया जाए तथा इसके लिए नियमित निगरानी एवं सख़्त प्रवर्तन कार्रवाई की जाए। उन्होंने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में ज़ेबरा क्रॉसिंग, जिग–जैग रोड मार्किंग, स्पीड ब्रेकर, चेतावनी संकेतक (चाइनीज़ बोर्ड) एवं स्ट्रीट लाइट की स्थापना/मरम्मत के कार्यों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए, ताकि दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
उपायुक्त ने चांडिल–कांड्रा सड़क के निर्माण कार्य को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ ही JARDCL को सभी मुख्य सड़कों पर आवश्यकता अनुसार मरम्मत कार्य सुनिश्चित करने तथा विशेष रूप से चौका से खूंटी गाँव टोल टैक्स रोड के मरम्मती कार्य को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष फोकस करते हुए आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग के प्रति व्यापक रूप से जागरूक किया जाए तथा यातायात नियमों के उल्लंघन पर दंडात्मक कार्रवाई के प्रावधानों की भी स्पष्ट जानकारी दी जाए। इसके अतिरिक्त, परिवहन विभाग एवं ट्रैफिक पुलिस को कोहरे (फॉग) के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के प्रति वाहन चालकों को जागरूक करने, ओवरस्पीडिंग से बचाव, सुरक्षित गति, फॉग लाइट के उपयोग एवं सुरक्षित दूरी बनाए रखने जैसे आवश्यक उपायों की जानकारी देने के निर्देश दिए गए।
बैठक के अंत में उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यों का समयबद्ध, प्रभावी एवं समन्वित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सुरक्षित यातायात वातावरण स्थापित हो।
