Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक — 11 दिसंबर 2025.

Publish Date : 11/12/2025
meeting1 (3)

उपायुक्त की अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड अंतर्गत संचालित गतिविधियों की अद्यतन समीक्षा — विभागों को समन्वित एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश…

आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों की अद्यतन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित आकांक्षी प्रखंडों से संबद्ध जिला एवं प्रखंड समन्वयक तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा आकांक्षी प्रखंड सरायकेला, गम्हरिया एवं कुकड़ू में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण सहित अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित निर्धारित Key Performance Indicators (KPIs) की प्रगति की क्रमवार समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने अधीनस्थ सूचकांकों की नियमित समीक्षा कर निर्धारित लक्ष्यों की समयबद्ध प्राप्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जहाँ सुधार की आवश्यकता हो, वहाँ तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए जाएँ तथा क्रियान्वयन की गति में निरंतरता बनाए रखी जाए।

उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण CDPO एवं LS द्वारा किया जाए तथा सभी विद्यालयों का निरीक्षण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, BRP एवं CRP द्वारा अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं का भौतिक सत्यापन कर उन्हें निर्धारित मानकों के अनुरूप बनाए रखने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ की जाएँ। किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की नियमित निगरानी, योजनाओं की सतत समीक्षा, तथा सभी संबंधित डेटा का निर्धारित पोर्टल पर समय पर अपलोड सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन अनिवार्य है, ताकि योजनाओं के लाभ समय पर पात्र लाभुकों तक पहुँच सकें।

बैठक में उपायुक्त द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों तथा स्वास्थ्य केंद्रों में पेयजल, शौचालय एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप हो तथा शत-प्रतिशत पात्र लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाए, जिससे आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के उद्देश्यों की पूर्णता प्रभावी रूप से सुनिश्चित हो सके।

 

 

 

 

meeting1 (2) meeting1 (3) meeting1 (1)