सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक — 10 दिसंबर 2025.
जिला नियोजनालय परिसर, सरायकेला में आयोजित रोजगार मेला — 15 संस्थानों की सहभागिता, 217 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट
बुधवार, 10 दिसंबर 2025 को जिला नियोजनालय परिसर, सरायकेला में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न तकनीकी एवं गैर-तकनीकी पदों पर नियुक्ति हेतु कुल 15 प्रतिष्ठित संस्थानों ने सहभागिता की।
रोजगार मेला में शिफ्ट इंचार्ज, बॉलिंग डाइस ऑपरेटर, विटीएल ऑपरेटर, एचएमसी ऑपरेटर, विएमसी ऑपरेटर, ऑटो इलेक्ट्रीशियन, स्टोर कीपर, क्वालिटी इंस्पेक्टर, टेलीकॉलर, सेल्समैन, डिज़ाइन एंड डेवलपमेंट तकनीशियन, वेल्डर, हाउस कीपर, क्रेन ऑपरेटर, सर्विस मैकेनिक सहित विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री आलोक कुमार तोपनो ने बताया कि मेले में रामकृष्ण कास्टिंग सॉल्यूशन लिमिटेड, श्याम स्टील, अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड, प्रधान कंस्ट्रक्शन, एलआईसी ऑफ इंडिया, युवा शक्ति फाउंडेशन, टैलेंटनेक्सा सर्विसेज लिमिटेड, हरि ओम कास्टिंग, यूनिक सॉल्यूशन एवं बीएन महिंद्रा ट्रैक्टर्स सहित कुल 15 संस्थानों के एचआर प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा 217 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।
उन्होंने कहा कि जिला नियोजनालय द्वारा युवाओं के लिए नियमित रूप से रोजगार मेला एवं भर्ती शिविर आयोजित किए जाते हैं, ताकि उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जा सकें। उन्होंने जिले के सभी रोजगार-इच्छुक युवाओं से अपील की कि वे आगामी रोजगार मेलों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रोजगार मेला की संपूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क है।
रोजगार मेला में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री आलोक कुमार तोपनो, वाईपी श्री रवि प्रकाश सिंह, कर्मी श्री सुरेंद्र रजक, श्री सुजीत सरदार, तथा सहभागी संस्थानों के एचआर मैनेजर उपस्थित थे।
