Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक — 09 दिसंबर 2025.

Publish Date : 10/12/2025
gadi cheecking (2)

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन—अवैध परिचालन पर राशि की वसूली, चालकों में जागरूकता और लगातार निगरानी की दिशा में कार्रवाई…
===============================
जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गिरजा शंकर महतो के नेतृत्व में आज जिले में सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल ₹1,12,601/- (एक लाख बारह हजार छः सौ एक रुपये) की वसूली की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षित वाहन परिचालन सुनिश्चित करना था।

अभियान के दौरान भारी मालवाहक वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग एवं बिना वैध कागजात के वाहन परिचालन न करने का स्पष्ट एवं कड़ा निर्देश दिया गया।
यह अभियान सरायकेला–राजनगर बाईपास रोड में चलाया गया, जहाँ वाहनों की विशेष जांच, दस्तावेज़ सत्यापन तथा चालकों को यातायात नियमों के अनुपालन हेतु जानकारी प्रदान की गई।

जिला परिवहन विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में जिले के सभी प्रमुख चौक-चौराहों एवं संवेदनशील मार्गों पर यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके तथा यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जा सके।

आम नागरिकों से अपील की गई कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना न केवल कानूनी दायित्व है, बल्कि स्वयं एवं अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक भी है।

इस अभियान में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर श्री दिलीप कुमार एवं श्री रवि प्रसाद, सड़क सुरक्षा प्रबंधन से श्री कुंदन वर्मा, तथा रोड इंजीनियर एनालिस्ट श्री आशुतोष कुमार सिंह एवं श्री धृत कुमार सक्रिय रूप से शामिल रहे।

 

 

gadi cheecking (2) gadi cheecking (1)