सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक —08 दिसंबर 2025.
खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में धान अधिप्राप्ति की तैयारी को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न…
खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के दौरान धान अधिप्राप्ति कार्य को सुचारू, पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से संचालित करने हेतु उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में किसानों के पंजीकरण एवं सत्यापन, लैंपस संचालन, अधिप्राप्ति प्रक्रिया, निरीक्षण व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक प्रावधानों की विस्तृत समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने समीक्षा के दौरान पाया कि निर्धारित लक्ष्य की तुलना में कृषि पंजीकरण की प्रगति संतोषजनक नहीं है। इस पर उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों, प्रखंड कृषि पदाधिकारियों एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को पारस्परिक समन्वय स्थापित करते हुए आगामी पाँच दिनों के भीतर कृषि पंजीकरण में सुधारात्मक एवं त्वरित प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि धान अधिप्राप्ति के सुचारू संचालन हेतु प्रखंड स्तर पर समिति की बैठक आयोजित कर समग्र कार्ययोजना तैयार की जाए, ताकि अधिप्राप्ति कार्य लक्ष्य आधारित एवं समयबद्ध ढंग से संपन्न हो सके। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पोर्टल पर इंएक्टिव किसानों को सक्रिय कर पंजीकरण की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराई जाए।
जिला सहकारिता पदाधिकारी ने अवगत कराया कि जिले में धान खरीद के लिए कुल 27 लैंपस/पैक्स का संचालन निर्धारित किया गया है तथा अब तक पाँच राइस मिलों को धान उठाव हेतु चिह्नित किया गया है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि विभागीय दिशा-निर्देशों के आलोक में सभी लैंपस पर आवश्यक सुविधाएँ समुचित रूप से उपलब्ध कराई जाएँ। उन्होंने प्रत्येक केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे की अनिवार्य स्थापना तथा मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति नियमित रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को इन सभी प्रावधानों की नियमित निगरानी करने तथा किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि आवश्यकतानुसार राइस मिलों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि धान उठाव कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो तथा संपूर्ण प्रक्रिया समयबद्ध एवं सुचारू रूप से संचालित की जा सके।
धान अधिप्राप्ति अभियान को व्यापक सफलता दिलाने हेतु उपायुक्त ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसानों को अधिप्राप्ति प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, पंजीकरण व्यवस्था एवं खरीद समय-सारणी से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाए तथा किसानों को उनके निकटतम लैंपस केंद्र पर धान बिक्री हेतु प्रेरित किया जाए, ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी, जनहितकारी एवं प्रभावी ढंग से संचालित हो सके।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री पुष्कर सिंह मुंडा, जिला कृषि पदाधिकारी श्री रौशन निलकमल, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
