Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक — 06 दिसंबर, 2025.

Publish Date : 06/12/2025

एनएएलएसए (NALSA) के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में सरायकेला सिविल कोर्ट तथा चांडिल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13.12.2025 को किया जा रहा है।

राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान बैंक के NPA ऋण खाताधारकों को विशेष रियायत के साथ एकमुश्त समझौता (OTS) के माध्यम से ऋणमुक्त होने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

जिले के सभी NPA ऋण खाताधारकों से अपील है कि वे दिनांक 13 दिसंबर, 2025 को सरायकेला सिविल कोर्ट एवं चांडिल कोर्ट में उपस्थित होकर इस सुनहरे अवसर का लाभ अवश्य उठाएँ।