सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक — 03 दिसंबर, 2025.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त की अध्यक्षता में मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन को लेकर पंजीकृत राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ बैठक सम्पन्न…
जिले में 79 नए मतदान केंद्रों का गठन तथा 59 मतदान केंद्रों के भवन परिवर्तन प्रस्तावित…
=============================
आज दिनांक 03.12.2025 को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरायकेला-खरसावाँ जिले के 50–ईचागढ़, 51–सरायकेला (अ.ज.जा.) एवं 57–खरसावाँ (अ.ज.जा.) विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन एवं भवन परिवर्तन से संबंधित बैठक पंजीकृत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सम्पन्न हुई। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुरेन्द्र उराव, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में निर्वाचन आयोग, झारखंड, रांची के दिशा-निर्देशों के आलोक में यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या 1100 से 1200 से अधिक न हो। साथ ही यह भी तय किया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में एक भवन में अधिकतम 02 तथा शहरी क्षेत्रों में अधिकतम 04 मतदान केंद्र संचालित किए जाएँ, ताकि सुविधा, सुरक्षा एवं सुगमता सुनिश्चित की जा सके।
—
अद्यतन Rationalization एवं भवन परिवर्तन (जिला स्तरीय संकलित डेटा)
बैठक में प्रस्तुत अद्यतन विवरण निम्नानुसार है:
50 – ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र
वर्तमान मतदान केंद्र: 340
वर्तमान भवन संख्या: 235
प्रस्तावित मतदान केंद्र: 366
प्रस्तावित भवन संख्या: 266
51 – सरायकेला (अ.ज.जा.) विधानसभा क्षेत्र
वर्तमान मतदान केंद्र: 431
वर्तमान भवन संख्या: 292
प्रस्तावित मतदान केंद्र: 466
प्रस्तावित भवन संख्या: 318
57 – खरसावाँ (अ.ज.जा.) विधानसभा क्षेत्र
वर्तमान मतदान केंद्र: 282
वर्तमान भवन संख्या: 238
प्रस्तावित मतदान केंद्र: 300
प्रस्तावित भवन संख्या: 240
जिला का कुल अद्यतन सारांश
कुल वर्तमान मतदान केंद्र: 1053
कुल वर्तमान भवन संख्या: 765
कुल प्रस्तावित मतदान केंद्र: 1132
कुल प्रस्तावित भवन संख्या: 824
बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि मतदान केंद्रों के आरक्षण से संबंधित विषयों पर पंजीकृत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई तथा उनके सुझाव प्राप्त किए गए। सभी सुझावों को संकलित कर निर्वाचन आयोग, झारखंड को संस्तुति हेतु प्रेषित किया जाएगा।
अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने कहा कि मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन एवं भवन परिवर्तन का उद्देश्य मतदाताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना, मतदान प्रक्रिया को अधिक सुगम, पारदर्शी एवं सुरक्षित बनाना तथा आगामी चुनावों की तैयारी को व्यवस्थित करना है। उन्होंने सभी विभागीय पदाधिकारियों एवं राजनीतिक दलों से सहयोगात्मक और सकारात्मक भूमिका निभाने का आग्रह किया।
