Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 25 नवम्बर, 2025.

Publish Date : 26/11/2025
sarkar dwar (9)

“सेवा का अधिकार सप्ताह” के अंतर्गत 26 नवम्बर 2025 को सरायकेला–खरसावाँ जिला के 21 ग्राम-पंचायतों एवं विभिन्न वार्डों में आयोजित किए जाएंगे पंचायत स्तरीय शिविर..

=============================
सरायकेला–खरसावाँ जिले में “सेवा का अधिकार सप्ताह” 21 नवम्बर से 29 नवम्बर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत 25 नवम्बर 2025, बुधवार को जिले भर में 21 ग्राम-पंचायत एवं नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों का उद्देश्य आमजन को सरकारी सेवाओं एवं कल्याणकारी योजनाओं का त्वरित, सुगम एवं पारदर्शी लाभ उपलब्ध कराना है।

शिविरों में नागरिकों को जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, दाखिल–खारिज वादों का निपटान, भूमि की मापी एवं भूमि धारण प्रमाण पत्र, विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से संबंधित आवेदन, 2011 में सूचीबद्ध सेवाएँ, विभिन्न योजनाओं के आवेदन तथा ऑनलाइन/स्थानीय शिकायत निवारण सहित अनेक सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी।
ये शिविर स्थानीय निवासियों के लिए वन–स्टॉप सुविधा केंद्र के रूप में कार्य करेंगे, जहाँ विभागीय पदाधिकारी नागरिकों को सेवाएँ प्रदान करेंगे और शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करेंगे।

26 नवम्बर 2025 (बुधवार) को पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित होने वाले प्रखंड एवं पंचायतें — (अद्यतन सूची)

सरायकेला प्रखंड : कमलपुर, मुड़कुम

राजनगर प्रखंड : डुमरडीह, बाना, गेंगेरूली

खरसावाँ प्रखंड : दलाईकेला, जोजोडीह

कुचाई प्रखंड : रुगुडीह, मारांगहातु

गम्हरिया प्रखंड : डूडरा, जयकान, ईटागढ़

चांडिल प्रखंड : हैँसाकोचा, मतकमडीह, धुनाबुरु

इचागढ़ प्रखंड : लेपाटांड, चिमटिया

निमड़ीह प्रखंड : गुण्डा, आदरडीह

कुकड़ू प्रखंड : ईचाडीह, जालुम

 

 

 

 

 

 

 

 

 

sarkar dwar (2) sarkar dwar (3) sarkar dwar (4) sarkar dwar (5) sarkar dwar (6) sarkar dwar (7) sarkar dwar (8) sarkar dwar (9) sarkar dwar (10) sarkar dwar (11) sarkar dwar (12)sarkar dwar (1)