Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 18/11/2025.

Publish Date : 21/11/2025
loan (2)

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्श समिति (DLCC) की बैठक सम्पन्न—हितग्राही-उन्मुख योजनाओं के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश…..
=============================

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्श समिति (DLCC) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों एवं बैंकिंग संस्थानों द्वारा संचालित हितग्राही-उन्मुख योजनाओं, ऋण वितरण, वित्तीय समावेशन तथा बैंकिंग सेवाओं की उपलब्धता की विस्तृत समीक्षा की गई।

उपायुक्त श्री सिंह ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि पात्र लाभुकों के ऋण स्वीकृति एवं वितरण की प्रक्रिया उसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण की जाए, ताकि वे समय पर व्यवसाय संचालन प्रारम्भ कर सकें और ऋण की प्रथम किस्त का भुगतान भी निर्धारित अवधि में किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजनाओं से संबंधित प्रकरणों में किसी भी प्रकार की अनावश्यक पेंडेंसी, विलंब या बिना कारण निरस्तीकरण स्वीकार्य नहीं होगा। इसी संदर्भ में उन्होंने कहा कि सभी शाखा प्रबंधक लाभुकों से प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशीलता के साथ कार्य करें, अस्वीकृत मामलों में स्पष्ट कारण उल्लेखित करें, तथा बैंक शाखाओं में आने वाले नागरिकों के प्रति सहयोगात्मक व उत्तरदायी व्यवहार सुनिश्चित करें, जिससे बैंकिंग सेवाओं के प्रति जनता की धारणा सकारात्मक हो सके।

उपायुक्त ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि योग्य किसानों के आवेदनों को अनावश्यक प्रतीक्षा में न रखा जाए, सभी पेंडिंग आवेदनों का शीघ्र निस्तारण किया जाए तथा पात्र किसानों को लक्षित संख्या के अनुरूप KCC का लाभ उपलब्ध कराया जाए। साथ ही, जिले के प्रमुख बाजारों और अधिक फुटफॉल वाले स्थानों पर ATM सुविधाओं को सुदृढ़ करने, बंद ATM को शीघ्र पुनः संचालित करने तथा ग्रामीण एवं नवसृजित क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार हेतु BC-प्वाइंट की संख्या बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया।

बैठक में PMFME, कृषि एवं पशुपालन आधारित उद्यमिता, रोजगार एवं स्व-रोजगार योजनाओं की प्रगति का भी मूल्यांकन किया गया। उपायुक्त ने संबंधित विभागों एवं बैंक शाखाओं को निर्देशित किया कि इच्छुक लाभुकों—विशेषकर महिला समूहों एवं दीदियों—को योजनाओं के अंतर्गत आवश्यक मार्गदर्शन, प्रशिक्षण एवं समयबद्ध वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएँ, ताकि जिले में आजीविका उन्नयन के लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि सभी शाखा प्रबंधक विभागीय समन्वय को मजबूत करते हुए योजनाओं के प्रचार-प्रसार, लाभुकों के साथ संवाद तथा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें।

बैठक के अंत में उपायुक्त के द्वारा जीवन ज्योति एवं जीवन सुरक्षा योजना के तहत 3 मृत व्यक्ति के आश्रित को 2-2 लाख का चेक प्रदान किया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, भारतीय रिज़र्व बैंक के राज्य स्तरीय पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक (LDM) श्री वरुण चौधरी, जिला विकास प्रबंधक (DDM) नाबार्ड, GMDIC, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, DPM–JSLPS सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक तथा जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

 

 

 

 

loan (1) loan (2) loan (3)