सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 14 नवम्बर, 2025.
झारखंड स्थापना के रजत समारोह का सफल आयोजन — जिले के 9 प्रखंडों के सभी ग्राम संगठनों (VO) में कार्यक्रम उत्साहपूर्वक सम्पन्न….
===============================
झारखंड स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले के सभी 9 प्रखंडों के ग्राम संगठनों (Village Organizations – VO) में रजत जयंती समारोह का आयोजन village-level पर उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रमों का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं के संगठनात्मक सशक्तिकरण, नेतृत्व विकास तथा सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना रहा।
राज्य स्तरीय टीम से श्री रौशन पारट पिंगुवा सहित JSLPS के जिला एवं प्रखंड स्तर के अधिकारियों एवं कर्मियों ने विभिन्न ग्राम संगठनों में भाग लेकर सखी मंडलों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ स्वयं सहायता समूह (SHG) एवं कैडर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी ग्राम संगठनों में महिलाओं द्वारा संचालित विकास एवं आजीविका गतिविधियों की सराहना करते हुए उन्हें और सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया गया।
यह जिला-स्तरीय आयोजन महिला सशक्तिकरण, सामुदायिक विकास तथा आजीविका वृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं प्रेरक पहल साबित हुआ।
