Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 11 नवम्बर, 2025.

Publish Date : 12/11/2025
jharkhand (7)

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एवं झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर ऑटो क्लस्टर, आदित्यपुर स्थित सभागार में कृषि एवं वनोपज आधारित “Reverse Buyer Seller Meet” का हुआ आयोजन…..
=============================

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एवं झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर, उद्योग विभाग, झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन, सरायकेला–खरसावाँ के संयुक्त तत्वावधान में ऑटो क्लस्टर, आदित्यपुर स्थित सभागार में कृषि एवं वनोपज आधारित “Reverse Buyer Seller Meet” का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री शशि रंजन, आईएएस, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, सिधकोफेड उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री रवि शंकर प्रसाद सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी, एफपीओ प्रतिनिधि, उत्पादक समूह, उद्यमी एवं किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि श्री शशि रंजन ने अपने संबोधन में कहा की कृषि एवं वनोपज क्षेत्र में मूल्य संवर्धन, ब्रांडिंग एवं विपणन नेटवर्क को सुदृढ़ बनाना समय की आवश्यकता है। झारखंड के उत्पाद — विशेषकर लाह, इमली बीज, हरी मिर्च, महुआ एवं अन्य वनोपज — राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विशिष्ट पहचान बना सकते हैं, यदि इन्हें तकनीकी, गुणवत्ता एवं पैकेजिंग के मानकों से जोड़ा जाए।

उन्होंने जिले में सक्रिय एफपीओ एवं लैम्प्स को सामूहिक रूप से कार्य करने की सलाह दी ताकि किसानों को उचित मूल्य प्राप्त हो सके और ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त बने।
मुख्य अतिथि ने खाद्य प्रसंस्करण, मूल्य वर्धन, बाजार संपर्क (Market Linkage) एवं निर्यातोन्मुख कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु आवश्यक दिशा–निर्देश भी दिए।

कार्यक्रम के दौरान लाह, इमली बीज एवं हरी मिर्च की क्रय–विक्रय हेतु कुल 6 आशय पत्र (LOI) पर एफपीओ/लैम्प्स एवं खाद्य प्रसंस्करण कंपनियों के बीच हस्ताक्षर किए गए। यह पहल जिले के किसानों एवं उत्पादक समूहों को प्रत्यक्ष बाजार से जोड़ने तथा कृषि आधारित उद्यमिता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर Live Soil Testing एवं Product Onboarding की भी व्यवस्था की गई, जिससे किसानों को उनके उत्पादों की गुणवत्ता, ब्रांडिंग एवं विपणन की बेहतर जानकारी प्राप्त हो सके।
साथ ही एपीडा (APEDA), बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, पीएम–एफएमई राज्य टीम, जीटी भारत एवं सब्यशा द्वारा आयोजित तकनीकी सत्रों में कृषि व्यवसाय विकास, खाद्य प्रसंस्करण, कृषि उत्पादों की निर्यात क्षमता तथा बाजार अभिगम्यता पर विस्तृत चर्चा की गई।

इस अवसर पर उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन किसानों, उत्पादक समूहों एवं उद्यमियों को एक साझा मंच प्रदान करते हैं, जिससे वे अपने उत्पादों को बड़े बाजार से जोड़ सकें और जिले की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिल सके।
उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम से प्राप्त अनुभवों एवं समझौतों के अनुपालन को सुनिश्चित किया जाए, ताकि इस पहल का ठोस परिणाम जमीनी स्तर पर दृष्टिगोचर हो।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में उद्योग विभाग, कृषि विभाग, जिला उद्योग केन्द्र, जेएसएलपीएस, एपीडा तथा स्थानीय प्रशासन की सराहनीय भूमिका रही।

 

 

jharkhand (1) jharkhand (10)  jharkhand (9) jharkhand (7) jharkhand (6) jharkhand (5) jharkhand (4)  jharkhand (3)jharkhand (2)