Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 11 नवम्बर, 2025.

Publish Date : 12/11/2025
vechile cheecking (2)

जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा अभियान — मोटर वाहन अधिनियम के तहत ₹32,000 की वसूली, नियम उल्लंघन पर की गई सख्त कार्रवाई….
==============================

सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता बढ़ाने एवं यातायात अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गिरजा शंकर महतो के नेतृत्व एवं उपस्थिति में सरायकेला–राजनगर बाईपास रोड पर विशेष सड़क सुरक्षा जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई तथा ₹32,000 (बत्तीस हजार रुपये) का जुर्माना वसूला गया।

अभियान के क्रम में बिना हेलमेट, ओवरस्पीडिंग एवं बिना वैध कागजात के वाहनों की जांच की गई और आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की गई। सड़क सुरक्षा के प्रति नागरिकों में जागरूकता लाने हेतु वाहनों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित स्टीकर भी लगाए गए। इस अवसर पर वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग, गति सीमा के पालन एवं हेलमेट के अनिवार्य उपयोग के संबंध में जागरूक किया गया।

जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गिरजा शंकर महतो ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सड़क सुरक्षा के प्रति नागरिकों में सतत जागरूकता लाने के लिए आने वाले दिनों में जिले के सभी प्रमुख चौक–चौराहों पर इस प्रकार के अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे।

उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे सड़क पर चलते समय सभी सुरक्षा नियमों का पालन करें, वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, गति सीमा का पालन करें और नाबालिगों को वाहन न सौंपें।
उन्होंने कहा कि सुरक्षित यातायात हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

इस अभियान में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर श्री दिलीप कुमार एवं श्री रवि प्रसाद, सड़क सुरक्षा प्रबंधन प्रभारी श्री कुंदन वर्मा, रोड इंजीनियर एनालिस्ट श्री आशुतोष कुमार सिंह एवं श्री धृत कुमार भी शामिल रहे।

 

 

vechile cheecking (2) vechile cheecking (3) vechile cheecking (4) vechile cheecking (1)