सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 07 नवम्बर, 2025.
काशी साहू कॉलेज, सरायकेला में “फर्स्ट एड एवं सीपीआर प्रशिक्षण” तथा “यूथ रेड क्रॉस” विषय पर कार्यक्रम आयोजित…
==============================
आज दिनांक 07 नवम्बर, 2025 को काशी साहू कॉलेज, सरायकेला में फर्स्ट एड एवं सीपीआर प्रशिक्षण तथा यूथ रेड क्रॉस विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य द्वारा स्वागत भाषण के साथ किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि प्राथमिक उपचार (First Aid) एवं सीपीआर जैसी जीवनरक्षक तकनीकों का ज्ञान प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है।
कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. के श्री मनोज जी द्वारा किया गया। इस दौरान रेड क्रॉस के श्री विश्वनाथ पाधिहारी ने “प्लास्टिक मुक्त सरायकेला” विषय पर अपने विचार व्यक्त किए तथा पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका पर बल दिया।
रेड क्रॉस सचिव श्री दया शंकर मिश्रा द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को फर्स्ट एड एवं सीपीआर (Cardio Pulmonary Resuscitation) की बारीकियों से अवगत कराया गया तथा आपातकालीन परिस्थितियों में अपनाए जाने वाले उपायों का व्यावहारिक प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में कॉलेज के लगभग 150 छात्र-छात्राओं एवं 10 शिक्षकों ने सहभागिता की। उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने रेड क्रॉस द्वारा समाजोपयोगी कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेने का संकल्प लिया।
