Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 07 नवम्बर, 2025.

Publish Date : 08/11/2025
agriculture (1)

उपायुक्त की अध्यक्षता में कृषि एवं संबद्ध विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न — किसानों की आय वृद्धि एवं सशक्तिकरण हेतु सभी संबंधित विभागों को कार्ययोजना निर्धारित कर प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश….
==============================

आज समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कृषि एवं संबद्ध विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कृषि, पशुपालन, गव्य विकास, मत्स्य, उद्यान, भूमि संरक्षण एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024–25 एवं 2025–26 में स्वीकृत योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु समयबद्ध, परिणामोन्मुख एवं समन्वित प्रयास सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि कृषि विभाग अंतर्गत ATM एवं BTM के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाई जा सके। उन्होंने कृषक समूहों का गठन कर चयनित किसानों को प्रशिक्षण हेतु भेजने तथा योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक कृषकों तक पहुँचाने पर बल दिया। उपायुक्त ने पंचायत एवं ग्राम स्तर पर योजनाओं का दीवार लेखन कराए जाने का भी निर्देश दिया, जिससे किसान योजनाओं से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकें।

उपायुक्त ने सभी विभागों के समन्वय से आगामी जनवरी माह में जिला स्तरीय किसान मेला आयोजित करने तथा उसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अफीम की खेती से प्रभावित क्षेत्रों में वैकल्पिक उत्पादक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रेरित करने एवं आवश्यक तकनीकी तथा आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया।

बैठक में कृषक क्रेडिट कार्ड (KCC) के अतिरिक्त अन्य कृषि यांत्रिक उपकरणों जैसे रबर राइस थ्रेसर, आटा–राइस मिल आदि हेतु किसानों को बैंक के माध्यम से ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक (LDM) को निर्देशित किया कि सभी शाखा प्रबंधक अपनी कार्यशैली में सुधार लाएँ, किसानों के आवेदन अनावश्यक रूप से निरस्त न करें तथा सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में संवेदनशीलता एवं उत्तरदायित्व का परिचय दें।

उन्होंने कृषि भूमि के नमूना संग्रहण एवं जाँच कार्य में तेजी लाने पर बल दिया। सभी पंचायतों से मिट्टी के नमूने एकत्र कर जाँच परिणाम के आधार पर किसानों को उनकी भूमि की गुणवत्ता के अनुरूप उपयुक्त फसलों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

मत्स्य विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने उपयुक्त स्थलों एवं समितियों का चयन कर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने पर बल दिया। साथ ही संरक्षित क्षेत्रों में फूल, केला, अदरक, स्ट्रॉबेरी, ऑल-मिर्चा आदि फसलों की खेती हेतु इच्छुक किसानों से आवेदन प्राप्त कर उन्हें योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करने तथा चयनित किसानों को नियमित प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी कोल्ड स्टोरेज इकाइयों को सक्रिय करने के लिए सकारात्मक पहल की जाए ताकि योजनाओं के उद्देश्यों की पूर्ति हो सके और किसानों को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त हो।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने धान अधिप्राप्ति केंद्रों की संख्या में वृद्धि हेतु गोदाम क्षमता वाले केंद्रों की सूची तैयार कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए।

बैठक में उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, उप निदेशक आत्मा सहित संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

agriculture (2) agriculture (1)