Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 07 नवम्बर, 2025.

Publish Date : 08/11/2025
vanday matram (2)

“वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में समाहरणालय परिसर में राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन किया गया…
==============================

आज समाहरणालय परिसर, सरायकेला में “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह द्वारा राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन किया गया।

उपायुक्त ने कहा कि “वंदे मातरम्” केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह देशभक्ति, त्याग एवं मातृभूमि के प्रति सम्मान की भावना का प्रतीक है। यह गीत भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान देशवासियों में राष्ट्रीय चेतना जगाने का माध्यम बना और आज भी यह हमारे राष्ट्रीय गौरव एवं एकता का प्रतीक है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी, कार्यालय प्रमुख एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले अंतर्गत सभी विभागों, प्रखंड-अंचल कार्यालयों सहित सभी अनुमंडल कार्यालयों में भी “वंदे मातरम्” सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

 

 

vanday matram (2) vanday matram (1)