Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 28 अक्टूबर, 2025.

Publish Date : 31/10/2025

मोंथा’ चक्रवात को लेकर जिले में सतर्कता एवं तैयारी के विशेष निर्देशों के अनुपालन में की जा रही कार्रवाई...
==============================

राज्य सरकार के माननीय स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले तथा आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के निर्देश के आलोक में, बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे ‘मोंथा’ चक्रवात को लेकर जिला प्रशासन सरायकेला-खरसावाँ द्वारा सतर्कता एवं सभी आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित की जा रही हैं।

मौसम विभाग के अनुसार यह चक्रवात आगामी दिनों में एक गंभीर उष्णकटिबंधीय तूफ़ान का रूप ले सकता है, जिसके प्रभाव से राज्य के दक्षिणी एवं मध्य क्षेत्रों में तेज़ हवाएँ, भारी वर्षा तथा वज्रपात की संभावना व्यक्त की गई है।

इस परिप्रेक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा निम्नलिखित तैयारियाँ की जा रही हैं —

▪️ जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की आपात बैठक आयोजित कर सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रखा गया है।

▪️ NDRF एवं SDRF टीमों को संभावित प्रभावित क्षेत्रों में तैनाती हेतु तत्पर स्थिति में रखा गया है।

▪️ निचले एवं जलभराव वाले क्षेत्रों की पहचान कर वहाँ के लोगों को सुरक्षित स्थलों पर स्थानांतरित करने की योजना तैयार की जा रही है।

▪️ संचार व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, पेयजल एवं स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर क्रियाशील एवं सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

▪️ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को चौबीसों घंटे निगरानी एवं रेस्पॉन्स की स्थिति में रहने का निर्देश दिया गया है।

▪️ जनसंपर्क विभाग के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाकर नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें तथा प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

राज्य सरकार द्वारा स्थिति पर निरंतर नज़र रखी जा रही है तथा जिला प्रशासन द्वारा सभी स्तरों पर तैयारी सुनिश्चित की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि या क्षति को न्यूनतम किया जा सके।

जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों एवं उठाए गए कदमों की रिपोर्ट आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार को त्वरित रूप से उपलब्ध कराई जा रही है।