Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 24 अक्टूबर, 2025.

Publish Date : 31/10/2025

उपायुक्त, सरायकेला-खरसावाँ के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाए जाने पर जिला प्रशासन की चेतावनी — नागरिकों से सतर्क रहने की अपील…

जिला प्रशासन, सरायकेला-खरसावाँ के संज्ञान में यह सूचना प्राप्त हुई है कि उपायुक्त, सरायकेला-खरसावाँ के नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है, जिसके माध्यम से भ्रामक एवं गुमराह करने वाले संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं।
संदिग्ध फर्जी आईडी का लिंक इस प्रकार है —
🔗 https://www.facebook.com/share/1Fcsgtx9uY/

यह स्पष्ट रूप से सूचित किया जाता है कि उक्त फेसबुक आईडी का उपायुक्त या जिला प्रशासन से कोई संबंध नहीं है। यह आईडी पूर्णतः फर्जी है।

जिला प्रशासन सरायकेला-खरसावाँ आम नागरिकों से अपील करता है कि—

उक्त फर्जी आईडी अथवा लिंक से प्राप्त किसी भी संदेश, कॉल या अनुरोध को अंदेखा करें।

किसी भी परिस्थिति में व्यक्तिगत जानकारी, पासवर्ड या आर्थिक विवरण साझा न करें।

उक्त फर्जी प्रोफ़ाइल को फेसबुक पर “Report” कर दें।

उक्त प्रकरण में संबंधित साइबर प्रकोष्ठ के माध्यम से जांच की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई है।

जिला प्रशासन सभी नागरिकों से अनुरोध करता है कि वे सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी भी सूचना की सत्यता की पुष्टि केवल जिला प्रशासन, सरायकेला-खरसावाँ के अधिकृत सोशल मीडिया हैंडल एवं आधिकारिक वेबसाइट से ही करें और फर्जी अथवा अप्रमाणिक स्रोतों से प्राप्त जानकारी को अंदेखा करें।