सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक– 14 अक्टूबर, 2025.
एन.टी.सी.पी. कार्यक्रम अंतर्गत खरसावां, राजनगर एवं ईचागढ़ प्रखंडों के सरकारी विद्यालयों में आयोजित हुआ स्कूल जागरूकता कार्यक्रम — विद्यार्थियों को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए ली गई नशामुक्ति की शपथ.…
==============================
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP) के अंतर्गत जिले के खरसावां, राजनगर एवं ईचागढ़ प्रखंडों के सरकारी विद्यालयों में स्कूल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं को नशे एवं तंबाकू सेवन की प्रवृत्ति से कोसों दूर रखना तथा उनके माध्यम से समाज में व्यापक जनजागरूकता फैलाना है।
दिनांक 14 अक्टूबर, 2025 को उत्क्रमित उच्च विद्यालय नेटो, राजनगर, उच्च माध्यमिक विद्यालय खरसावां एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिलिंद, ईचागढ़ में उक्त कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को तंबाकू सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्प्रभावों की विस्तृत जानकारी दी गई।
छात्र-छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु तंबाकू निषेध विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को नशामुक्त एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की शपथ दिलाई गई।
एन.टी.सी.पी. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय स्तर पर किशोर एवं युवाओं में तंबाकू सेवन की प्रवृत्ति को रोकना, तंबाकू-मुक्त वातावरण का निर्माण करना तथा समाज में नशामुक्ति के संदेश का प्रसार करना है।
