सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 11 अक्टूबर, 2025
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में “Neev: Girls Run Ahead – लड़कियाँ भागें, सबसे आगे” कार्यक्रम के तहत 5 किलोमीटर दौड़ का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सरायकेला-खरसावाँ जिला प्रशासन, हमारी लाड़ो फाउंडेशन एवं KROSS लिमिटेड, जमशेदपुर/आदित्यपुर के संयुक्त सहयोग से संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों के शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक विकास को प्रोत्साहित करना तथा उनमें आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। कार्यक्रम में नीव संस्था की सैकड़ों बालिकाओं के साथ-साथ जिले के विभिन्न कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (KGBV) एवं झारखंड आवासीय विद्यालयों की किशोरियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और “लड़कियाँ भागें, सबसे आगे” के संदेश को साकार किया।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने कहा कि हर बेटी में असीम संभावनाएँ निहित हैं। यदि समाज, परिवार और संस्थाएँ उन्हें प्रोत्साहन एवं अवसर दें, तो वे हर क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ हासिल कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि ‘नीव’ जैसे कार्यक्रम न केवल बालिकाओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास को बढ़ावा देते हैं, बल्कि उनके भीतर आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की भावना को भी सशक्त बनाते हैं।
उपायुक्त ने कहा कि समाज की वास्तविक प्रगति तभी संभव है जब उसकी बेटियाँ सशक्त, शिक्षित और आत्मनिर्भर हों। जिला प्रशासन का संकल्प है कि प्रत्येक बेटी को आगे बढ़ने के लिए समान अवसर, सुरक्षा और सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों से भी आह्वान किया कि वे बालिकाओं को प्रोत्साहन देने में सक्रिय भूमिका निभाएँ, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ जीवन में नई दिशा प्राप्त कर सकें।
उपायुक्त ने उपस्थित बालिकाओं, प्रशिक्षकों और सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “नीव” जैसे कार्यक्रम से बेटियों के मन में यह विश्वास जागृत होता है कि वे भी सीमाओं से परे उड़ान भर सकती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को निरंतर आगे बढ़ते रहने और अपने जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली किशोरियों, प्रशिक्षकगण एवं शिक्षकों को मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान बालिकाओं के परिश्रम, समर्पण और उत्कृष्टता का प्रतीक रहा, जिसने अन्य प्रतिभागियों को भी प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान KROSS लिमिटेड के अध्यक्ष श्री सुधीर राय एवं एशिया अध्यक्ष श्री इंदर अग्रवाल द्वारा उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि KROSS लिमिटेड समाज के सर्वांगीण विकास और विशेष रूप से बालिकाओं के सशक्तिकरण के कार्यों में जिला प्रशासन के साथ सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेगा।
मंच का संचालन मिस देबोलीना द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री रमाकांत गिरि द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में उप नगर आयुक्त, आदित्यपुर श्रीमती पारुल सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कैलाश मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
