सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक– 10 अक्टूबर, 2025
साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों से क्रमवार मिले उपायुक्त, प्राप्त आवेदनों के समयबद्ध एवं पारदर्शी निष्पादन के दिए गए निर्देश…
============================
आज दिनांक 10 अक्टूबर, 2025 को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया।
जनता दरबार में जिले के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए फरियादियों से उपायुक्त ने क्रमवार भेंट कर उनकी समस्याओं एवं शिकायतों से अवगत हुए। प्राप्त आवेदनों के त्वरित एवं पारदर्शी निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए अभिसूचित किया गया।
जनता दरबार में मुख्यतः कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, इचागढ़ में कक्षा 11वीं तथा कक्षा छः में नामांकन कराने, इचागढ़ के लेपटांड पंचायत अंतर्गत टोला आमटांड में राशन डीलर द्वारा मनमानी कर अनुबंध के माध्यम से राशन वितरण न करने एवं तीन माह का राशन लंबित रखने, आदित्यपुर स्थित जमालपुर में जबरन जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य करने, तथा राशन कार्ड में नाम जोड़ने एवं सुधार समेत विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए।
राशन डीलर द्वारा मनमानी से संबंधित प्राप्त शिकायत पर उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ग्रामीणों से वार्ता की तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को स्वयं मामले की जांच कर दोषी पाए जाने पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का समयबद्ध एवं निष्पक्ष समाधान करना है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त सभी आवेदनों का निवारण संवेदनशीलता के साथ किया जाए, ताकि किसी भी नागरिक को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े।
उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन जनहित से जुड़े प्रत्येक मुद्दे पर सजग एवं प्रतिबद्ध है, तथा जनता दरबार के माध्यम से प्राप्त शिकायतों की सतत मॉनिटरिंग कर समस्याओं का निवारण सुनिश्चित किया जाएगा।
