Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक– 02 अक्टूबर, 2025

Publish Date : 09/10/2025

दुर्गा पूजा विसर्जन की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ की बैठक, शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित आयोजन हेतु दिए गए आवश्यक दिशा–निर्देश….
=============================

जिला दंण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दुर्गा पूजा विसर्जन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लुणायत, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, अपर नगर आयुक्त आदित्यपुर श्री रवि प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला एवं अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल उपस्थित रहे।

बैठक में जिले में दशहरा पूजा विसर्जन को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु संपूर्ण तैयारियों की समीक्षा की गई। इस क्रम में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि––

जिले के सभी चिन्हित विसर्जन घाटों पर सुरक्षा एवं सुव्यवस्था की समुचित तैयारी हो। घाटों का सामतलीकरण एवं साफ–सफाई सुनिश्चित की जाए तथा जहाँ आवश्यकता हो वहाँ हाइड्रा, जेसीबी अथवा ट्रैक्टर की उपलब्धता रखी जाए। घाटों पर उचित ढलान का प्रबंध हो और पानी में प्रवेश हेतु सीमा स्पष्ट रूप से चिह्नित की जाए, ताकि कोई भी व्यक्ति निर्धारित क्षेत्र से आगे न जाए। सभी घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, गोताखोरों एवं नाव की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित हो तथा प्रत्येक घाट का प्रतिदिन प्रातः भौतिक सत्यापन किया जाए।

विसर्जन जुलूस केवल पूर्वनिर्धारित मार्गों से होकर चिन्हित घाटों तक ही पहुँचे। इस दौरान किसी भी प्रकार के साम्प्रदायिक अथवा भड़काऊ गीतों का प्रसारण पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। संवेदनशील क्षेत्रों से गुजरने वाले जुलूसों तथा शुक्रवार को आयोजित जुलूसों के प्रति विशेष सतर्कता बरती जाए। यातायात का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जाए तथा “ड्रंक एंड ड्राइव” की रोकथाम हेतु विशेष वाहन जाँच अभियान संचालित किया जाए।

जिले में जहाँ-जहाँ रावण दहन का आयोजन होना है, वहाँ पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की क्षति न पहुँचे। खड़खाई एवं सुवर्णरेखा नदी में जलस्तर अपेक्षाकृत ऊँचा होने के कारण सभी पूजा समितियों को पूर्व में सचेत किया जाए।

उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जिले के कई पूजा पंडालों का विसर्जन दिनांक 2, 3 एवं 4 अक्टूबर को निर्धारित है, अतः प्रत्येक दिवस सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण स्थिति में बनी रहें। पूजा पंडाल समितियों के साथ निरंतर समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित किया जाए कि विसर्जन कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो।

बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, थाना प्रभारी, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।