सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक– 27 सितम्बर, 2025
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत इचागढ़ प्रखंड में 14 यूनिट बकरी का हुआ वितरण….
==============================
आज दिनांक 27 सितम्बर, 2025 को सरायकेला-खरसावाँ जिला के इचागढ़ प्रखंड अंतर्गत मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना (MPVY) के तहत 14 यूनिट बकरी पालन योजना का लाभुकों के बीच वितरण किया गया।
यह वितरण प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, इचागढ़ की उपस्थिति में किया गया। योजना का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को आय संवर्धन, सतत आजीविका उपलब्ध कराना तथा महिला स्वावलंबन एवं आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित करना है।
इस अवसर पर लाभुकों को बकरी पालन हेतु यूनिट प्रदान किए गए। साथ ही उन्हें पशुपालन संबंधी तकनीकी जानकारी, टीकाकरण एवं पोषण संबंधी दिशा-निर्देश भी दिए गए, ताकि बकरी पालन को दीर्घकालीन आजीविका का सशक्त साधन बनाया जा सके। पशुपालन विभाग द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने लाभुकों से आग्रह किया कि वे बकरी पालन को उद्यमिता के रूप में अपनाएं तथा अपने आर्थिक एवं सामाजिक जीवन को सशक्त बनाएं।
