सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक– 22 सितम्बर, 2025

उपायुक्त, सरायकेला-खरसावाँ के निर्देशानुसार तथा उत्पाद अधीक्षक के मार्गदर्शन में, आगामी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 22.09.2025 को चौका थाना अंतर्गत ग्राम हेसाकोचा में उत्पाद विभाग द्वारा छापामारी अभियान संचालित किया गया।
इस कार्रवाई के क्रम में अवैध रूप से संचालित 03 चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया गया, लगभग 3000 किलोग्राम जावा को विनष्ट किया गया तथा लगभग 105 लीटर तैयार महुआ चुलाई शराब को जब्त किया गया। अवैध भट्टी संचालकों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत वाद दायर करने की कार्रवाई की जाएगी।
उत्पाद अधीक्षक, सरायकेला द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि आगामी पर्वों के मद्देनज़र अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री पर प्रभावी रोकथाम हेतु नियमित छापामारी अभियान संचालित किए जाएंगे तथा आवश्यकतानुसार कड़े विधिक दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
छापामारी दल
▪️अखिलेश कुमार, अवर निरीक्षक, उत्पाद, चांडिल अंचल
▪️सौदागर पंडित, सहायक अवर निरीक्षक, उत्पाद, चांडिल अंचल
▪️ बरियार हेंब्रम, गृह रक्षक बल
▪️रंजीत कुमार, गृह रक्षक बल तथा अन्य गृह रक्षक बल