सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 19 सितम्बर, 2025

साप्ताहिक जनता दरबार में नागरिकों की समस्याओं एवं मांगों के निष्पादन हेतु उपायुक्त ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश…
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज साप्ताहिक जनता दरबार आयोजित किया गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी शिकायतें एवं आवेदन प्रस्तुत किए। उपायुक्त द्वारा सभी प्राप्त आवेदनों को नियमानुसार एवं समयबद्ध निष्पादन हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अग्रसारित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जनता दरबार में मुख्य रूप से वृद्धावस्था पेंशन का लाभ न मिलना अथवा पेंशन रुके रहने, उत्तराधिकार (Succession) एवं म्यूटेशन से संबंधित समस्याएँ, सरकारी भूमि पर घर बनाकर कब्जा करने एवं वन भूमि पर अतिक्रमण कर रास्ता रोकने से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त निमडीह प्रखंड के लाभुकों द्वारा अबुआ आवास योजना का लाभ न मिलने तथा सरायकेला प्रखंड के पांडरा पंचायत के निवासी द्वारा मुख्यमंत्री अबुआ आवास योजना योजना स्वीकृत होने के उपरांत अब तक एक भी किस्त की राशि प्राप्त न होने से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए। साथ ही राशन कार्ड में नाम जोड़ने एवं सुधार करने तथा नगर निगम आदित्यपुर के वार्ड संख्या 24 में नालों की सफाई जैसी समस्याओं से संबंधित आवेदन भी प्राप्त हुए।
प्राप्त सभी प्रतिवेदनों को विधिवत अभिलेखित कर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को भेजा गया है, ताकि प्रत्येक मामले का त्वरित, पारदर्शी एवं नियमानुसार निवारण सुनिश्चित किया जा सके।