• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 19 सितम्बर, 2025

Publish Date : 19/09/2025
WhatsApp Image 2025-09-19 at 4.14.24 PM

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न….

सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण एवं दुर्गा पूजा को लेकर आवश्यक तैयारियों हेतु दिए गए निर्देश…
==============================

सड़क सुरक्षा को लेकर जिला स्तर पर ठोस योजना तैयार करने और आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लुणायत की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गिरजा शंकर महतो, अनुमंडल पदाधिकारी (सरायकेला एवं चांडिल), सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, यातायात निरीक्षक तथा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा प्रस्तुत की गई। उन्होंने जानकारी दी कि अगस्त 2025 के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 19 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें 19 लोगों की मृत्यु, 7 लोग गंभीर रूप से घायल तथा 1 व्यक्ति सामान्य रूप से घायल हुआ है। साथ ही, जिले में अब तक 18 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं।

उपायुक्त ने कहा कि जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाएँ अत्यंत चिंताजनक हैं। इस पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी ठोस कार्ययोजना तैयार कर उसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि जिलेभर में समय-समय पर विशेष वाहन जाँच अभियान चलाया जाए, ताकि लोग नियमित रूप से हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें तथा ओवरस्पीडिंग और ओवरलोडिंग से बचें।

बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि सरायकेला, कांड्रा, गम्हारिया, आदित्यपुर, चौका से लेकर चाईबासा तक की मुख्य सड़कों की जर्जर स्थिति को आगामी दुर्गा पूजा से पूर्व एक सप्ताह के भीतर दुरुस्त किया जाए। साथ ही, सभी खराब स्ट्रीट लाइटों को योजनाबद्ध तरीके से मरम्मत कर चालू किया जाए तथा अवैध पार्किंग पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

आगामी दुर्गा पूजा पर्व को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पूजा पंडालों एवं मुख्य मार्गों के निकट वाहन पार्किंग की सुदृढ़ व्यवस्था की जाए तथा श्रद्धालुओं एवं आम नागरिकों के आवागमन हेतु सुगम एवं सुरक्षित यातायात प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में यह भी तय किया गया कि सभी चिन्हित ब्लैक स्पॉट एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार बड़े साइनेज बोर्ड, रिफ्लेक्टर, स्पीड ब्रेकर तथा स्ट्रीट लाइट लगाए जाएं। साथ ही, सड़कों पर रिफ्लेक्टर लगाने एवं चांडिल गोलचक्कर पर हाई मास्क लाइट लगाने का निर्देश संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को दिया गया।

इसके अतिरिक्त, सभी चिन्हित 18 ब्लैक स्पॉट पर बड़े साइनेज बोर्ड एवं सोलर लाइट लगाए जाएं तथा वहाँ यातायात पुलिस एवं टाइगर मोबाइल का नियमित गश्ती भ्रमण सुनिश्चित किया जाए।

साथ ही, राष्ट्रीय मार्ग, ग्रामीण विकास विभाग एवं पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने अधीन सड़कों की मरम्मती कार्य एवं स्ट्रीट लाइट व्यवस्था शीघ्र दुरुस्त करें। उपायुक्त ने कहा कि लगातार बारिश के कारण कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में समय पर सड़क मरम्मत, पुलिस गश्ती दल का सक्रिय भ्रमण और ट्रैफिक जाँच अभियान अत्यंत आवश्यक है।

अंत में उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें।

WhatsApp Image 2025-09-19 at 4.14.24 PM