• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 18 सितम्बर, 2025

Publish Date : 19/09/2025

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न…
=============================
आज दिनांक 18 सितम्बर, 2025 को उप विकास आयुक्त सुष्री रीना हासदा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC), उप स्वास्थ्य केंद्र (SHC) एवं अनुमंडलीय अस्पताल (BPHU) के निर्माण कार्यों की प्रगति, व्यय की स्थिति (Expenditure) एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि—
🔹 निर्माण कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण करें, ताकि योजनाओं का लाभ आम जनता तक समय पर पहुँच सके।
🔹 प्रगति की नियमित समीक्षा सुनिश्चित करें तथा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए।
🔹 विभागीय समन्वय को और प्रभावी बनाया जाए ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गति बनी रहे।
🔹 स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, जिससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके।

उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा ने स्पष्ट निर्देश दिया कि स्वास्थ्य अवसंरचना से संबंधित योजनाएँ तभी सार्थक होंगी जब उन्हें निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए। इस संदर्भ में सभी कार्यपालक अभिकरणों को यह निर्देश दिया गया कि वे कार्य में तेजी लाएँ और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में सिविल सर्जन, विभिन्न कार्य एजेंसियों के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।