• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 15/09/2025

Publish Date : 19/09/2025
kasturba (4)

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु जिला प्रशासन की पहल..

कोटा के कैरियर प्वाइंट संस्थान के सहयोग से छात्राओं को मिलेगा गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन..
=============================
सरायकेला-खरसावाँ जिला प्रशासन द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं के शैक्षणिक स्तर को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक नई पहल आरंभ की गई है। इस अंतर्गत अब छात्राओं को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए कोटा स्थित कैरियर प्वाइंट संस्थान द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के तहत चांडिल स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं को मेडिकल परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी, जबकि गम्हरिया (आदित्यपुर) स्थित विद्यालय की छात्राओं को इंजीनियरिंग प्रतियोगी परीक्षाओं, विशेषकर आईआईटी-जेईई की तैयारी हेतु प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।

जिला प्रशासन द्वारा की गई काउंसलिंग प्रक्रिया के परिणामस्वरूप विज्ञान विषय में रुचि रखने वाली छात्राओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। पूर्व में केवल 22 छात्राओं द्वारा विज्ञान विषय चुने जाने की इच्छा व्यक्त की गई थी, जबकि वर्तमान में 125 से अधिक छात्राएं विज्ञान विषय में अध्ययनरत हैं और उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयार हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आईआईटी-जेईई एवं मेडिकल जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी 12वीं कक्षा से ही प्रारंभ करनी आवश्यक होती है। इसी दृष्टिकोण से अब छात्राओं को कोटा स्थित कैरियर प्वाइंट संस्थान से मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्राप्त होगा, जिससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

कैरियर प्वाइंट संस्थान के प्रतिनिधि ने बताया कि संस्थान द्वारा झारखंड के विभिन्न जिलों में “उज्जवल कदम” कार्यक्रम संचालित किया गया है, जिसके अंतर्गत अब तक 40 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राएं सरकारी मेडिकल एवं इंजीनियरिंग महाविद्यालयों में चयनित हुए हैं। इसी तर्ज पर सरायकेला-खरसावाँ जिले में भी यह प्रयास आरंभ किया गया है।

इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त नगर निगम आदित्यपुर श्री रवि प्रकाश, उपनगर आयुक्त श्रीमती पारुल सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कैलाश मिश्रा एवं विद्यालय की प्राचार्य, वार्डन एवं छात्राएं उपस्थित थीं।

 

 

 

 

kasturba (4)    kasturba (1) kasturba (3) kasturba (2)