• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 11 सितम्बर, 2025

Publish Date : 13/09/2025
posahaar (1)

आज दिनांक 11 सितम्बर, 2025 को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्य ठाकुर की उपस्थिति में राजकन्या उच्च विद्यालय, सरायकेला में Health Education Week (HEW) के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को बाल विवाह रोकने, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, साइबर क्राइम से बचाव, महिला हेल्पलाइन एवं चाइल्ड हेल्पलाइन जैसी महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राएं, शिक्षकगण, सखी वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक एवं RKSK के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इसी क्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पंडरा-1, सरायकेला का VHSND एवं केंद्र संचालन का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान लाभुकों को गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध कराने तथा केंद्रों के संचालन को पारदर्शी एवं सुदृढ़ बनाने पर बल दिया गया। साथ ही आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि वे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, साइबर क्राइम से बचाव एवं बाल विवाह उन्मूलन से संबंधित संदेश अधिक से अधिक परिवारों तक पहुँचाएँ।

बैठक/निरीक्षण के क्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश निम्न प्रकार हैं 👇🏻

▪️ बाल विवाह रोकने हेतु विद्यालयों एवं समुदाय स्तर पर नियमित जागरूकता अभियान चलाया जाए।
▪️ “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” योजना के उद्देश्य को जन-जन तक पहुँचाते हुए छात्राओं की शिक्षा एवं सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी जाए।
▪️ साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए छात्र-छात्राओं को सुरक्षित डिजिटल व्यवहार एवं हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी जाए।
▪️ महिला हेल्पलाइन (181) एवं चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) की जानकारी हर विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र में प्रमुखता से उपलब्ध कराई जाए।
▪️ VHSND दिवस के अवसर पर पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी गतिविधियों को प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जाए।
▪️ आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों एवं महिलाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण पोषण आहार एवं सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।

 

 

WhatsApp Image 2025-09-11 at 4.09.27 PM posahaar (2) posahaar (3) posahaar (4) posahaar (5) posahaar (6) posahaar (1)