सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 12 अगस्त, 2025

“हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित…
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सरायकेला-खरसावाँ द्वारा “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान के तहत स्वच्छता जागरूकता से संबंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वच्छता के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना तथा नागरिकों को अपने घर, आसपास एवं सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित करना है।
अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में रैली, नुक्कड़ नाटक, शपथ ग्रहण कार्यक्रम, स्वच्छता प्रतियोगिताएँ, दीवार लेखन, पोस्टर एवं बैनर प्रदर्शनी, सामुदायिक स्थलों की सफाई, तथा घर-घर जाकर स्वच्छता का संदेश पहुँचाने जैसी गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।
कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी, स्वच्छाग्रही, पंचायत प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, विद्यालय शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं विद्यार्थी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सरायकेला-खरसावाँ ने बताया कि यह अभियान 8 अगस्त से 15 अगस्त, 2025 तक संचालित किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें तथा स्वतंत्रता दिवस को स्वच्छता के साथ उत्सवमय बनाएं।