सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 12 अगस्त, 2025

साप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आम नागरिकों की समस्याएं, त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित विभागों को दिए आवश्यक निर्देश…..
सरायकेला-खरसावां: आज समाहरणालय परिसर स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं अंचलों से आए नागरिकों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सामुदायिक समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
उपायुक्त ने प्रत्येक आवेदन की गंभीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी एवं विधिसम्मत समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जनता दरबार के दौरान मुख्य रूप से निम्नलिखित विषयों पर आवेदन प्राप्त हुए
. भूमि विवाद संबंधी मामले – खरसावां प्रखंड अंतर्गत आमदा पंचायत में अंचल अमीन द्वारा किए गए सीमांकन को पड़ोसी द्वारा स्वीकार नहीं करना।
भूमि बंदोबस्ती का दर्जीकरण – इचागढ़ अंचल क्षेत्र के बांकाठी एवं टिकार में बंदोबस्त की गई भूमि को पंजियन अभिलेख में दर्ज नहीं किया जाना।
. सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़ी समस्या – नीमडीह प्रखंड के झुमरी पंचायत में आवंटित डीलर के स्थान पर दूसरे डीलर से राशन कार्डधारकों द्वारा अनाज उठाव कराना।
. मूलभूत सुविधाओं से संबंधित शिकायतें – सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था में सुधार, तथा मनमाने ढंग से कार्य कर रहे कर्मियों एवं पदाधिकारियों पर नियमसम्मत कानूनी कार्रवाई समेत विभिन्न मामलों से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए।
उपायुक्त ने सभी विषयों पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।