• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 09 अगस्त, 2025

Publish Date : 12/08/2025
sahid naman (4)

विश्व आदिवासी दिवस पर उपायुक्त ने वीर शहीदों को नमन एवं माल्यार्पण किया….
==============================
सरायकेला: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा तथा अन्य वरीय अधिकारियों के साथ सिदो-कान्हू पार्क, सरायकेला स्थित सिदो-कान्हू, बिरसा मुंडा, दिवा-किसुन एवं झारखंड राज्य के अन्य आदिवासी महापुरुषों एवं वीर नायकों के स्मारक तथा तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

माल्यार्पण के उपरांत अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि आदिवासी समाज की गौरवशाली परंपरा, त्याग और बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस न केवल आदिवासी समाज की पहचान और गौरव का प्रतीक है, बल्कि यह हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने एवं आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का अवसर भी प्रदान करता है।

उपायुक्त ने कहा — आइए, हम सभी आदिवासी समाज की समृद्ध संस्कृति, परंपरा, कला, विरासत और वैश्विक संस्कृति के विकास में उनके अमूल्य योगदान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इनके संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लें।

उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे सामाजिक समरसता, आपसी भाईचारे एवं विकास में सक्रिय योगदान दें तथा आदिवासी समाज के इतिहास, संस्कृति एवं परंपराओं के संरक्षण में सहभागी बनें।

 

 

sahid naman (3) sahid naman (4) sahid naman (1) ty sahid naman (2)