• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 19 जुलाई 2025

Publish Date : 22/07/2025

जिला परिवहन कार्यालय द्वारा आदित्यपुर क्षेत्र में चलाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान…
================================

सरायकेला-खरसावाँ: आज दिनांक 18 जुलाई 2025 को जिला परिवहन पदाधिकारी, सरायकेला-खरसावाँ श्री गिरजा शंकर महतो की उपस्थिति में आदित्यपुर क्षेत्र अंतर्गत ऑटोक्लस्टर टोल ब्रिज रोड पर विशेष जाँच एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस दौरान विशेष रूप से दो पहिया तथा तिपहिया (ऑटो) चालकों की जाँच की गई, जिसमें चालक अनुज्ञप्ति (ड्राइविंग लाइसेंस), वाहन निबंधन प्रमाणपत्र, बीमा तथा परमिट आदि दस्तावेजों की समीक्षा की गई। जिन चालकों के पास आवश्यक कागजात नहीं पाए गए, उन्हें चेतावनी दी गई एवं शीघ्र दस्तावेज अद्यतन कराने का निर्देश दिया गया।

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा चालकों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि वे निबंधन पुस्तिका, ड्राइविंग लाइसेंस तथा परमिट सदैव साथ रखें एवं परमिट प्राप्त करने के उपरांत ही वाहन का परिचालन करें। साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि निर्धारित ड्रैस कोड (वर्दी) में ही वाहन चलाएँ तथा सड़क सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करें।

अभियान के दौरान यह भी बताया गया कि तिपहिया सवारी वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी बैठाना मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध है और इससे सड़क सुरक्षा को भी खतरा उत्पन्न होता है।

जिला परिवहन कार्यालय द्वारा आगे भी ऐसे अभियान चलाकर आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास जारी रहेगा।