Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 19 जुलाई, 2025

Publish Date : 21/07/2025

सदर अस्पताल, सरायकेला में आयोजित हुआ मासिक तनाव मुक्ति शिविर, मानसिक रोगियों को मिला निःशुल्क उपचार
============================

आज दिनांक 19 जुलाई, 2025 को जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत, पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार, प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को आयोजित किए जाने वाले तनाव मुक्ति शिविर का आयोजन NCD सेल के नेतृत्व में सदर अस्पताल, सरायकेला में सफलतापूर्वक किया गया।

शिविर में मानसिक रोगों से ग्रसित मरीजों की जांच विशेष रूप से प्रशिक्षित चिकित्सकों – डॉ. एस. के. झा एवं डॉ. राजकुमार द्वारा की गई। इस दौरान रोगियों को निःशुल्क दवा का वितरण भी अस्पताल की ओर से किया गया।

शिविर में कुल 130 मानसिक रोगियों की जांच की गई, जिनमें 125 पुराने फॉलो-अप मरीज तथा 5 नए मरीज शामिल थे।

जिला प्रशासन द्वारा आमजन के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर निरंतर गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि जिले के प्रत्येक मानसिक रोगी को समय पर सही उपचार और परामर्श सुलभ हो सके।

mental cheeck uppatient (2) - Copy  mental cheeck uppatient (1)