• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 11 जुलाई 2025

Publish Date : 11/07/2025
world poll cont day (4) 67

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार स्वास्थ्य मेला जागरूकता रथ को उपायुक्त एवं जिला परिषद अध्यक्ष ने दिखायी हरी झंडी….

आज दिनांक 11 जुलाई 2025 को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर, सरायकेला से परिवार स्वास्थ्य मेला 2025 के अंतर्गत जागरूकता रथ को उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह एवं जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

यह जागरूकता रथ 11 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक जिले के सभी प्रखंडों के ग्राम-पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर आमजन को परिवार नियोजन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य एवं जनसंख्या स्थिरीकरण जैसे विषयों पर व्यापक जानकारी देगा। रथ के माध्यम से ऑडियो-विजुअल सामग्री, पोस्टर, फ्लेक्स एवं पैम्फलेट आदि के जरिए लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के महत्व और परिवार नियोजन के लाभ के बारे में बताया जाएगा।

उपायुक्त ने आम जनता से अपील की कि वे जागरूकता रथ के माध्यम से दी जा रही जानकारी को गंभीरता से लें और स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध निःशुल्क परिवार नियोजन सेवाओं का लाभ उठाएं।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जुझार मांझी, विधायक प्रतिनिधि (सरायकेला विधानसभा क्षेत्र) श्री सनंद आचार्य, विधायक प्रतिनिधि (खरसावां विधानसभा क्षेत्र) श्री अनुप सिंहदेव एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

world poll cont day (3) 45 world poll cont day (8)4 world poll cont day (1)78 world poll cont day (2)
world poll cont day (6)67