• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 6 जुलाई 2025

Publish Date : 07/07/2025
gajiya baraj (1) 45

उपायुक्त ने किया गंजिया बैराज का औचक निरीक्षण, किसानों को फल-फूल एवं सब्जी की वाणिज्यिक खेती हेतु किया प्रेरित…
===========================

गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत गंजिया बैराज का औचक निरीक्षण उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह के द्वारा किया गया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने गंजिया बैराज से संचालित सिंचाई परियोजना की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की तथा निर्देश दिया कि परियोजना से वंचित ग्रामीण क्षेत्रों को भी डीप एरिगेशन प्रणाली से आच्छादित किया जाए, ताकि अधिकाधिक कृषकों को लाभान्वित किया जा सके।

इसके साथ ही उन्होंने गंजिया बैराज क्षेत्र को संभावित पर्यटन स्थल के रूप में चिह्नित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी, गम्हरिया को संशोधित प्रस्ताव तैयार कर जिला मुख्यालय को प्रेषित करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण उपरांत श्री सिंह ने उपस्थित किसानों से संवाद करते हुए उन्हें पारंपरिक फसलों—धान एवं गेहूं—के अतिरिक्त फल, फूल एवं सब्जियों की वाणिज्यिक खेती के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक एवं वैज्ञानिक कृषि पद्धतियों को अपनाते हुए जल संसाधनों का सतत एवं समुचित उपयोग कर कृषि उत्पादकता एवं कृषकों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि सुनिश्चित की जा सकती है।

वार्ता के क्रम में उपायुक्त ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी उपज का उचित बाजार एवं लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा ठोस पहल की जाएगी। साथ ही, भंडारण की सुविधा सुदृढ़ करने हेतु कोल्ड स्टोरेज निर्माण की भी योजना पर कार्य किया जाएगा।

उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सिंचाई सुविधा के समुचित उपयोग को लेकर कृषकों को नियमित मार्गदर्शन एवं तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाए, ताकि क्षेत्र में कृषि की विविधता एवं आय के स्रोतों में वृद्धि हो सके।

निरीक्षण के अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया श्री अभय कुमार द्विवेदी, सहायक अभियंता, खरकई डिवीजन सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

gajiya baraj (1) 45    gajiya baraj (2) 5 gajiya baraj (3) 45