Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 30 जून, 2025

Publish Date : 01/07/2025
veer sahid (4)

हुल दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को किया गया नमन, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि...
==========================

आज हुल दिवस के अवसर पर जिले में स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों की स्मृति में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार लूणायत समेत विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा, सिदो-कान्हू पार्क में स्थापित सिदो-कान्हू की प्रतिमा तथा बिरसा चौक पर अवस्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि हुल दिवस हमें हमारे पूर्वजों के संघर्ष, बलिदान और अद्वितीय साहस की याद दिलाता है। सिदो-कान्हू, चांद-भैरव एवं फूलो-झानो जैसे वीरों ने अन्याय और शोषण के विरुद्ध आवाज उठाकर जनमानस को आत्म-सम्मान एवं स्वतंत्रता के लिए संगठित किया। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

पुलिस अधीक्षक ने भी वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि ऐसे वीर सपूतों के पदचिन्हों पर चलकर हमें समाज में समानता, भाईचारा और न्याय की भावना को सुदृढ़ करना चाहिए।

 

 

veer sahid (3)56  veer sahid (1)56