सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 26 जून 2025
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 11 पंचायतों में जनभागीदारी शिविर आयोजित….
योजनाओं की दी गई जानकारी, पात्र लाभुकों को मिला ऑनस्पॉट परिसंपत्ति लाभ…
सरायकेला-खरसावां जिले के विभिन्न प्रखंडों की 11 ग्राम पंचायतों में दिनांक 26 जून 2025 को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत जनभागीदारी शिविरों का सफल आयोजन किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य जनजातीय, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के लोगों तक सरकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करना एवं पात्र लाभार्थियों को सेवाओं से संतृप्त करना था।
शिविरों में प्रखंड एवं अंचल प्रशासन, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण नागरिक उपस्थित रहे। उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह के निर्देशानुसार यह अभियान 15 जून से 30 जून 2025 तक जिलेभर में संचालित किया जा रहा है।
शिविरों में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जनमन योजना, आयुष्मान भारत, वन अधिकार अधिनियम, मनरेगा, पेंशन योजनाएं, जल जीवन मिशन, जनधन योजना, राशन कार्ड, पीएम विश्वकर्मा योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। पात्र लाभुकों से आवेदन लिए गए और कई को मौके पर ही परिसंपत्तियों (जैसे कार्ड, प्रमाण पत्र, उपकरण आदि) का वितरण भी किया गया।
लाभुकों को पात्रता, आवेदन प्रक्रिया व लाभ प्राप्ति की समय-सीमा की जानकारी भी दी गई और उन्हें प्रेरित किया गया कि वे अपने गांव के अन्य पात्र व्यक्तियों को भी इन योजनाओं से जोड़ें।
आज निम्नलिखित पंचायतों मे शिविर का आयोजन किया गया 👇🏼
▪️ सरायकेला: पंचायत भवन नुआगांव
▪️ खरसावां: पंचायत भवन कृष्णापुर
▪️ राजनगर: पंचायत भवन जोनबानी, पंचायत भवन राजनगर
▪️ कुचाई: उत्क्रमित मध्य विद्यालय गिलुआ
▪️ गम्हरिया: पंचायत भवन नुआगढ़
▪️ चांडिल: पंचायत भवन चिलगू, पंचायत भवन तमुलिया
▪️ नीमडीह: पंचायत भवन सम्मानपुर
▪️ इचागढ़: पंचायत भवन नदिसाई
▪️ कुकड़ू: पंचायत भवन तिरुलडीह