सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 25 जून 2025
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत कल दिनांक 26 जून 2025 को 11 ग्राम पंचयतो में आयोजित होंगे विशेष शिविर…
पंचायत स्तर पर योजनाओं की जानकारी व लाभ प्रदान करने का लक्ष्य…
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत कल दिनांक 26 जून 2025 (गुरुवार) को जिले के 11 ग्राम-पंचायतों में जागरूकता-सह-लाभ संतृप्ति शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में संबंधित विभागों द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा पात्र लाभुकों को योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।
निम्नलिखित पंचायतों में आयोजित किए जायेंगे 👇🏼
▪️सरायकेला: पंचायत भवन नुआगाव
▪️खरसावां: पंचायत भवन कृष्णापुर
▪️राजनगर: पंचायत भवन जोनबानी, पंचायत भवन राजनगर
▪️कुचाई: उत्क्रमित मध्य विद्यालय गिलुआ
▪️गम्हरिया: पंचायत भवन नुआगढ़
▪️चांडिल: पंचायत भवन चिलगू, पंचायत भवन तमुलिया
▪️नीमडीह: पंचायत भवन सम्मानपुर
▪️इचागढ़: पंचायत भवन नदिसाई
▪️कुकड़ू: पंचायत भवन तिरिलडीह
इन शिविरों में आयुष्मान भारत, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पीएम आवास योजना, मुख्यमंत्री पक्की सड़क योजना, जल जीवन मिशन, कृषि, पशुपालन, जेएसएलपीएस, श्रम एवं अन्य विभागों की योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे। मौके पर ही आवेदन प्राप्त किए जाएंगे एवं पात्रता के अनुसार लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।
जिला प्रशासन द्वारा पंचायतों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग शिविरों में भाग लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। उपायुक्त श्री नितीश कुमार सिंह ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे शिविर में भाग लेकर अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हों एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाएं।