• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 17 जून 2025

Publish Date : 18/06/2025
dc sirmeeting regdhartiaba (209

धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत आयोजित शिविरों के सफल क्रियान्वयन हेतु उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक, शिविरों में कल्याणकारी योजनाओं की व्यापक जानकारी देने एवं प्राप्त आवेदनों के त्वरित निष्पादन हेतु दिए आवश्यक निर्देश…
=============================

दिनांक 15 से 30 जून 2025 तक संचालित “धरती आबा जनभागीदारी अभियान” के तहत सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों के सफल क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सरायकेला-खरसावां, श्री नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उपायुक्त ने सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक पंचायत में निर्धारित तिथि को शिविरों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। शिविरों में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाए एवं पात्र लाभुकों से ऑन-द-स्पॉट आवेदन प्राप्त किए जाएं।

उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्राप्त आवेदनों का त्वरित एवं समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाए तथा आवेदन व निष्पादन से संबंधित डेटा पोर्टल पर समय से अपलोड किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को शिविरों में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने, समन्वय के साथ कार्य करने और योजनाओं का अधिकतम लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने की बात कही।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत ने शिविरों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक शिविर स्थल पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सके। साथ ही, उन्होंने शिविरों मे थाना स्तर का एक स्टॉल लगाने का भी सुझाव दिया, ताकि फ्रेंडली पुलिसिंग को बढ़ावा मिले और आमजन की शिकायतों का समयबद्ध निष्पादन हो सके।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री आशीष अग्रवाल, निदेशक डीआरडीए डॉ. अजय तिर्की, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री रवि प्रकाश सहित सभी विभागीय वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में सम्मिलित हुए।

 

 

 

 

dc sirmeeting regdhartiaba (209    dc sirmeeting regdhartiaba (1)0987    dc sirmeeting regdhartiaba (3)6574