• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 05 जून 2025

Publish Date : 06/06/2025

सखी वन स्टॉप सेंटर, गौरांगडीह का उप विकास आयुक्त द्वारा औचक निरीक्षण…

केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं का लिया जायजा, महिलाओं एवं बच्चों की सहायता के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश…
============================
उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री आशीष अग्रवाल ने समाहरणालय समीप स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर, गौरांगडीह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को महिलाओं एवं बच्चों की सहायता हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने केस रजिस्टरों की भी जांच की, जिनमें सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा लाभार्थियों को दी गई विभिन्न सेवाओं जैसे चिकित्सा सहायता, काउंसलिंग एवं नि:शुल्क विधिक सहायता का विवरण दर्ज है। उन्होंने कहा कि इस केंद्र का उद्देश्य एक ही छत के नीचे पीड़ित महिलाओं को समग्र सहायता उपलब्ध कराना है, जिसमें त्वरित राहत, परामर्श, पुनर्वास, सुरक्षा और विधिक सहयोग शामिल हैं।

श्री अग्रवाल ने बताया कि घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, बाल शोषण अथवा किसी अन्य प्रकार की हिंसा की शिकार महिलाएं व बच्चे 24×7 संचालित हेल्पलाइन नंबर 181 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन न केवल कानूनी परामर्श उपलब्ध कराती है, बल्कि चिकित्सा सुविधा, मानसिक परामर्श तथा अन्य सरकारी योजनाओं से जोड़ने में भी सहायक है। उन्होंने आमजन को सखी वन स्टॉप सेंटर की सेवाओं के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि जरूरतमंद महिलाएं समय पर इसका लाभ उठा सकें।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपायुक्त नें किया वृक्षारोपण…

निरीक्षण उपरांत उप विकास आयुक्त श्री आशीष अग्रवाल द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर परिसर में वृक्षारोपण कर जिलेवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएँ दी गईं। उन्होंने कहा, “स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण अनिवार्य है। आइए हम सभी संकल्प लें — प्रकृति से प्रेम करें, पर्यावरण की रक्षा करें। एक वृक्ष लगाएं, जल बचाएं और धरती को हरा-भरा बनाएं।”

 

world environment day world environment day world environment day world environment day