• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 04 जून 2025

Publish Date : 06/06/2025

कुचाई प्रखंड के तोड़ागडीह गाँव में आयोजित हुए जनता दरबार मे विधायक श्री दशरथ गागराई एवं उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की रही उपस्थिति

कुचाई प्रखंड अंतर्गत छोटा सेगोई पंचायत के तोड़ागडीह गाँव में माननीय विधायक,खरसावां विधानसभा श्री दशरथ गागराई, उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत महिला स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा पारंपरिक रीति-रिवाजों से मुख्य व विशिष्ट अतिथियों के स्वागत से हुई। इसके पश्चात दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

जनता दरबार में स्थानीय नागरिकों द्वारा विभिन्न जनसमस्याओं को उठाया गया।

कांडरकुटी के श्री बालकृष्ण मुंडा ने सड़क मरम्मती की मांग रखी।

नेहलडीह के नेहाल गोप ने खरसावां-कुचाई क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की आवश्यकता जताई।

बड़ासेंगूर की श्रीमती माधुरी हेंब्रम ने खराब सड़कों से मरीजों को हो रही परेशानी की बात कही।

पुनिगुड़ी गांव के सुड़ा सोय ने एसएचजी महिला समूह के लिए चबूतरा निर्माण और जलमीनार की जरूरत बताई।

टीसीडीह के बलराम मुंडा ने सड़क मरम्मत और जल आपूर्ति की मांग की।

चम्पत के कारू मुंडा ने स्ट्रीट लाइट खराब होने की जानकारी दी।

छोटा सेगोई के राजेश राम मुंडा ने विद्यालय की बाउंड्री वॉल और सड़क मरम्मती की मांग रखी।

इसके अतिरिक्त ग्रामीणों ने पेयजल, आवास योजना की लंबित किस्तों का भुगतान, कल्याण अस्पताल में एक्स-रे/अल्ट्रासाउंड सुविधा तथा जलमिनार मरम्मती जैसे मुद्दों पर आवेदन दिए।

जनता दरबार में उपस्थित विभागों के स्टॉल के माध्यम से कई मामलों का समाधान मौके पर ही किया गया। शेष मामलों के समाधान हेतु उपायुक्त ने नियमानुसार समयबद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिन मामलों का समाधान जिला या प्रखंड स्तर पर संभव है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। राज्य स्तर की आवश्यकताओं वाले मामलों में समन्वय स्थापित कर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य है पंचायत स्तर पर जाकर आमजन की समस्याओं को सुनना और स्थानीय स्तर पर समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में अन्य पंचायतों में भी इसी प्रकार के दरबार आयोजित किए जाएंगे। जनता दरबार में महिला सहभागिता की सराहना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि महिलाओं का आगे आकर अपनी बात रखना समाज की जागरूकता का परिचायक है।

अपने संबोधन में माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई ने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए जनभागीदारी आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन करने की अपील की और पदाधिकारियों को समस्याओं का निष्पादन ईमानदारी व तत्परता से करने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सौंदर्यीकरण योजना के तहत संबंधित गाँव की सड़क के लिए राज्य स्तर पर टेंडर प्रक्रिया प्रगति में है और शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

माननीय विधायक ने ग्रामीणों से अपील की कि वे शिविर में लगे विभागीय स्टॉलों के माध्यम से योग्य योजनाओं का लाभ लें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्री आशीष अग्रवाल, डीआरडीए निदेशक डॉ.अजय तिर्की,अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी,समाज कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

 

dc janta darbar dc janta  darbar2 dc janta darbar3  dc janta darbar4